ETV Bharat / state

कार हादसा में दो की मौत, 100 फीट गहरी खाई से लोगों ने निकाले शव...चालक को पहुंचाया अस्पताल

तीसा के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

two died in  car accident near chamba
तीसा सड़क हादसे में दो की मौत
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:11 PM IST

चंबाः हिमाचल के सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के मधुवाड के पास हुए एख सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है की तीसा से चंबा के लिए रवाना हुई कार अचानक मधुवाड के पास मांजू घारा मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद मार्ग पर मौजूद वाहन चालकों ने आसपास के इलाकों के लोगों को सूचित किया और खुद खाई में घायल युवकों ढूंढने उतरे. हादसे के समय चालक पहले ही कार से गिरकर खाई में फंस गया था.

खाई में फंसे हुए चालक को लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोग कार में सवार दो अन्य सवारों को ढूंढने के लिए उतरे. काफी देर अंधेरे में ढूंढने के बाद दोनों एक साथ मृत अवस्था में खून से लथपथ मिले.

घटना करीब छह बजे की है और अंधेरा होने के कारण लोगों को रेस्कयू करने में मुश्किल पेश आ रही थी. इसके अलावा घायल युवक को चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. डीएसपी सलूनी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि कार गिरने की सूचना मिली है.

जिसमें पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है. हादसे में दो लोगों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. हालंकि घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

चंबाः हिमाचल के सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के मधुवाड के पास हुए एख सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है की तीसा से चंबा के लिए रवाना हुई कार अचानक मधुवाड के पास मांजू घारा मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद मार्ग पर मौजूद वाहन चालकों ने आसपास के इलाकों के लोगों को सूचित किया और खुद खाई में घायल युवकों ढूंढने उतरे. हादसे के समय चालक पहले ही कार से गिरकर खाई में फंस गया था.

खाई में फंसे हुए चालक को लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोग कार में सवार दो अन्य सवारों को ढूंढने के लिए उतरे. काफी देर अंधेरे में ढूंढने के बाद दोनों एक साथ मृत अवस्था में खून से लथपथ मिले.

घटना करीब छह बजे की है और अंधेरा होने के कारण लोगों को रेस्कयू करने में मुश्किल पेश आ रही थी. इसके अलावा घायल युवक को चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. डीएसपी सलूनी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि कार गिरने की सूचना मिली है.

जिसमें पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है. हादसे में दो लोगों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. हालंकि घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Intro:चंबा तीसा मार्ग पे आल्टो कार गहरी खाई में गिरी दो की मौत एक घायल ,तीसा से चंबा के लिए हुए थे रवाना मधुवाड के पास घटी घटना
ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है ,आज चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र के मधुवाड में सड़क हादसे में दो लोगो ने जिंदगी को अलविदा कह दिया ,बताया जा रहा है की तीसा से चंबा के लिए रवाना हुई आल्टो कार एचपी 44 4440 अचानक मधुवाड के पास मांजू घारा मोड़ पे कार ने नियंत्रण खो दिया और कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते उक्त आगे पेचे आ रही गाडी चालकों ने आसपास के इलाकों के लोगों को सूचित किया और खुद खाई में उक्त युवकों को ढूँढने निकले लकिन पहले तो सिर्फ चालक ही मिला जो काफी ऊपर सड़क से नीचे ही गिर गया था लेकिन अन्य दो युवकों को ढूँढना किसी खतरे से खाली नहीं थी गहरी खाई होने के चलते अपने आप को संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था ,लेकिन बड़ी मुश्किल से लोग उन दो युवकों के पास जा पहुंचे जो एक साथ मृत अवस्था में खून से लथपथ पाए गए ,Body:गह्तना करीब छे बजे की है और अँधेरा होने से लोगों को रेस्कियु करने में मुश्किल पेश आई है इसके अलावा घायल युवक को चंबा पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है ,Conclusion:क्या कहते है डीएसपी सलूनी रामकरण सिंह राणा
वाही दूसरी और सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है की कार गिरने की सूचना मिली है जिसमे पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है हादसे में दो लोगों की मौत और एक युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ है ,हालंकि घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है ,बाकि पुलिस तफ्शीश में जुटी है ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.