चंबा: जिला की सराहन पंचायत के सोट गांव में 2 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. गांव में एक युवक और एक महिला का शव गौशाला में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना मिलती ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि मृतक युवक की मां सुबह गौशाला में मवेशियों को चारा डालने गई. इस दौरान उन्होंने देखा कि गौशाला के अंदर एक महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी और साथ ही उनका बेटा फंदे से लटका हुआ था. इस घटना की सूचना महिला ने स्थानीय ग्रामीणों को दी, जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.
सूचना मिलती ही चंबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शर्मा और एसपी चंबा मोनिका मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने पहले महिला को लोहे की रॉड से मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद उसने फंदा लगाकर जान दे दी. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.
चंबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह गौशाला में दो शव मिलने की सूचना उन्हें मिली थी. जिसके बाद उन्होंने खुद मौके पर पहुंचक दोनों शवों का कब्जे में लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों के बयान भी कलमबध किए हैं. वहीं, मृतक युवक के खिलाफ 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: शहीद रजनीश के परिजनों ने MLA के साथ DC को सौंपा तिरंगा, बेटे की याद में आंगनवाड़ी बनाने की मांग