चंबा: जिला चंबा में सर्दियों के बीच स्क्रब टाइफस ने अपनी दस्तक दे दी है. जिला में स्क्रब टाइफस के 3 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी बीएमओ को एहतियात बरतने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बीएमओ को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने इलाकों में लोगों को स्क्रब टाइफस के बारे में जागरुक करे. स्वास्थ्य विभाग ने आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स से भी अपने क्षेत्र में छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को इस बीमारी के बारे में एहतियात बरतने की सलाह देने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि चंबा जिला के 3 में से दो मामलों में मरीजों के स्क्रब टाइफस टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका इलाज पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है. हालांकि दोनों ही मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरिया का कहना है कि स्क्रब टाइफस को लेकर सभी पीएमओ को निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं लोगों को एहतियात बरतने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है. डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि आंगनबाड़ी और आशा वर्कर को स्क्रब टाइफस के बारे में कार्यशाला के माध्यम से अवगत करवाया जा रहा है.
स्क्रब टाइफस के लक्ष्ण
- तेज बुखार 104 से 105 डिग्री तक
- जोड़ों में दर्द, कंपकंपी के साथ बुखार
- अकड़न या शरीर का थका हुआ लगना
- अधिक संक्रमण, गर्दन, बाजुओं के नीचे गिल्टियां होना