ETV Bharat / state

तलेरू बोटिंग प्वाइंट बना पर्यटकों की पहली पसंद, ऑफ सीजन में डलहौजी का रुख कर रहे पर्यटक

पर्यटक स्थल तलेरू बोटिंग प्वाइंट पहुंच ऑफ सीजन में भी पर्यटक आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि पहाड़ों में बोटिंग प्वाइंट उन्हें राहत देता है.

तलेरू बोटिंग प्वाइंट बना पर्यटकों की पहली पसंद
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:58 PM IST

चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी के साथ लगता तलेरू बोटिंग प्वाइंट पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. डलहौजी में ऑफ सीजन के चलते पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे है और पर्यटकों को तलेरू बोटिंग प्वाइंट भी अपनी और आकर्षित कर रहा है.

चमेरा झील में पर्यटक बोटिंग का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि तलेरू बोटिंग प्वाइंट चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक माना जाता है. तलेरू बोटिंग प्वाइंट पर हर साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

वीडियो.

क्या कहते हैं बंगाल से आये पर्यटक
तलेरू पहुंचे पश्चिमी बंगाल के पर्यटकों का कहना है कि हम डलहौजी घूमने आए थे, लेकिन यहां का बोटिंग प्वाइंट काफी खूबसूरत है और हमें यहां विदेश जैसा लग रहा है. सभी को एक बार यहां जरूर आना चाहिए.

चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी के साथ लगता तलेरू बोटिंग प्वाइंट पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. डलहौजी में ऑफ सीजन के चलते पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे है और पर्यटकों को तलेरू बोटिंग प्वाइंट भी अपनी और आकर्षित कर रहा है.

चमेरा झील में पर्यटक बोटिंग का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि तलेरू बोटिंग प्वाइंट चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक माना जाता है. तलेरू बोटिंग प्वाइंट पर हर साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

वीडियो.

क्या कहते हैं बंगाल से आये पर्यटक
तलेरू पहुंचे पश्चिमी बंगाल के पर्यटकों का कहना है कि हम डलहौजी घूमने आए थे, लेकिन यहां का बोटिंग प्वाइंट काफी खूबसूरत है और हमें यहां विदेश जैसा लग रहा है. सभी को एक बार यहां जरूर आना चाहिए.

Intro:पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा पर्यटक स्थल तलेरू बोटिंग का ऑफ सीजन में ले रहे पर्यटक आनंद ,सभी से इस बोटिंग पॉइंट पे आने की अपील

हिमाचल प्रदेश के बहुत सारे पर्यटक स्थल है जिन्हें देखने के लिए देश भर से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुँचते है , इसी के तहत पर्यटन नगरी डलहौजी के अंतर्गत आने वाले तलेरू बोटिंग पॉइंट भी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है ,डलहौजी में ऑफ सीजन के चलते पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे है ,और इसी के साथ पर्यटकों को तलेरू बोटिंग पॉइंट भी अपनी और आकर्षित कर रहा हैं आसमानी रंग की चमेरा एक झील किसी विदेश की तरह इन दिनों दिख रही है जहाँ पर्यटक बोटिंग का भरपूर ल्लुत्फ़ उठा रहे है ,ये पहला मौका है जब ऑफ़ सीजन में पर्यटक अधिक मात्रा में डलहौजी सहित पर्यटन स्थल तलेरू बोटिंग पॉइंट आने नहीं भूल रहे हैं ,Body:आपको बाते चले की की चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक माना जाता है तलेरू बोटिंग पॉइंट पे हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुँचते है ,Conclusion:क्या कहते हैं बंगाल से आये पर्यटक
वहीँ दूसरी और बंगाल से आये पर्यटकों का कहना हैं की हम डलहौजी घूमने आये थे लेकिन यहाँ की बोटिंग पॉइंट काफी खूबसूरत है किसी विदेश से कम का अनुभव नहीं हो रहा है काफी इंजॉय किया सभी को एक बार यहाँ जरूर आना चाहिए ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.