ETV Bharat / state

चंबा, डलहौजी और खजियार में सैलानियों की बढ़ी आमद, सुहावने मौसम का मजा ले रहे टूरिस्ट

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. शिमला के साथ ही चंबा, मनाली और लाहौल स्पीति की ओर पर्यटक रुख करने लगे हैं. चंबा जिले में इस साल 3 लाख से अधिक सैलानी घूमने आ चुके हैं. (Tourists are coming to Dalhousie and Khajjiar) (Tourist Places In Chamba)

Tourist Places In Chamba
Tourist Places In Chamba
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 1:38 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जहां हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. बात अगर चंबा जिले की करें तो यहां भी कई पर्यटन स्थल हैं जहां सैलानी आते हैं. डलहौजी, खजियार और चंबा के अनछुए पर्यटन स्थलों को देखने के लिए इस साल अभी तक 3 लाख से अधिक सैलानी इन खूबसूरत वादियों का दीदार कर चुके हैं वहीं, इनमें से 150 से अधिक विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी निशांत ठाकुर का कहना है कि चंबा जिले में इस साल अभी तक तीन लाख के करीब पर्यटक घूमने आ चुके हैं. इसके अलावा करीब 150 के करीब विदेशी पर्यटक भी चंबा के अलग-अलग स्थानों पर आए हैं. सबसे अधिक पर्यटकों की संख्या डलहौजी, खजियार और चंबा में देखने को मिली है. उन्होंने बताया है कि पर्यटन सीजन शुरू है और आगे भी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. (Tourists are coming to Dalhousie and Khajjiar) (Tourist Places In Chamba)

वीडियो

बता दें कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल पहुंच रहे हैं और यहां के सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. कुल्लू- मनाली, धर्मशाला सहित प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में सैलानियों की भीड़ उमड़ी है. हिल्स क्वीन शिमला में भी बाहरी राज्यों से पर्यटक लगातार आ रहे हैं. हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पर्यटन निगम के अनुसार, इस साल यानी 2022 में 31 अक्टूबर तक करीब 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वादियां सैलानियों से सराबोर, 25 नवंबर तक मौसम रहेगा साफ

चंबा: हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जहां हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. बात अगर चंबा जिले की करें तो यहां भी कई पर्यटन स्थल हैं जहां सैलानी आते हैं. डलहौजी, खजियार और चंबा के अनछुए पर्यटन स्थलों को देखने के लिए इस साल अभी तक 3 लाख से अधिक सैलानी इन खूबसूरत वादियों का दीदार कर चुके हैं वहीं, इनमें से 150 से अधिक विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी निशांत ठाकुर का कहना है कि चंबा जिले में इस साल अभी तक तीन लाख के करीब पर्यटक घूमने आ चुके हैं. इसके अलावा करीब 150 के करीब विदेशी पर्यटक भी चंबा के अलग-अलग स्थानों पर आए हैं. सबसे अधिक पर्यटकों की संख्या डलहौजी, खजियार और चंबा में देखने को मिली है. उन्होंने बताया है कि पर्यटन सीजन शुरू है और आगे भी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. (Tourists are coming to Dalhousie and Khajjiar) (Tourist Places In Chamba)

वीडियो

बता दें कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल पहुंच रहे हैं और यहां के सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. कुल्लू- मनाली, धर्मशाला सहित प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में सैलानियों की भीड़ उमड़ी है. हिल्स क्वीन शिमला में भी बाहरी राज्यों से पर्यटक लगातार आ रहे हैं. हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पर्यटन निगम के अनुसार, इस साल यानी 2022 में 31 अक्टूबर तक करीब 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक हिमाचल में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वादियां सैलानियों से सराबोर, 25 नवंबर तक मौसम रहेगा साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.