चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बॉर्डर खोलने के बाद आप हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही निरंतर बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थानों का रुख करने लगे हैं.
प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल में भी पर्यटकों की आवाजाही निरंतर बढ़ने लगी है जिसके चलते स्थानीय व्यवसायियों की भी जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि स्थानीय दुकानदारों का होटल व्यवसायियों के कारोबार को भी बल मिला है. लंबे अंतराल के बाद एक बार दुकानदारों की दुकानें खुली हैं और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने भी अपने होटल खोलने शुरू कर दिए थे. जिसके चलते पर्यटकों की आवाजाही से उनके रोजगार को भी पंख लगने शुरू हुए हैं.
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी धीरे-धीरे शुरुआत हुई है, लेकिन पिछले छह महीनों से हमें अपनी दुकानों से कुछ भी हासिल नहीं हो रहा था, लेकिन जैसे-जैसे पर्यटक पहुंच रहे हैं वैसे हम रोजगार भी बढ़ने लगा है. एक तरफ जहां कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दुकानदार होटल व्यवसाई काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
क्या कहते हैं पर्यटन से जुड़े लोग
वहीं, दूसरी ओर डलहौजी के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी दुकान में पिछले 6 महीनों से ठप पड़ी हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे हिमाचल प्रदेश सरकार ने बॉर्डर खोला है उसके बाद पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि हम सरकार से मांग करते हैं कि पर्यटकों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं हिमाचल प्रदेश में मुहैया करवाई जाए, ताकि जो प्रदेश के दूसरा जैसे पर्यटक हिमाचल प्रदेश करेंगे उन्हें तमाम सुविधाएं मिल सकें.
जाहिर सी बात है कि हिमाचल प्रदेश में 6 महीनों के बाद जहां एक तरफ पर्यटकों की आवाजाही शुरू हुई है तो वहीं दूसरी और छह महीनों से ठप हुई पर्यटन इंडस्ट्री को भी पंख लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी शुरुआत है जैसे-जैसे हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी वैसे-वैसे पर्यटन इंडस्ट्री भी आगे बढ़ती जाएगी.