चंबा: जिला चंबा में आसमानी बिजली गिरने से मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. ये तीनों एक ही गांव से संबंध रखते थे. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. बहरहाल, शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज चंबा में करवाने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए है.
मृतकों की पहचान अशोक कुमार निवासी न्योला गांव, जरमो निवासी न्योला गांव और पवन निवासी न्योला गांव के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार अशोक जंगल से लकड़ी लाने के लिए घर से निकला था.
अशोक ने घर जल्दी आने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही बुधवार शाम करीब 6 बजे आसमानी बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. अशोक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. इसके साथ ही न्योला गांव के ही बाप बेटे की भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
वहीं, सूचना मिलने पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. यहां अशोक के पिता बेटे के शव को देखकर गश खाकर गिर पड़े, जिसे लोगों ने ढांढस देते हुए सहारा देकर उठाया. ग्राम पंचायत पलयुर के प्रधान हसनदिन ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है.
वहीं, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने भी आसमानी बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मृतक के शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज चंबा में करवाया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में फंदे से लटकता हुआ मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस