चंबा: बारिश के दौरान चंबा की कियाणी पंचायत के एक परिवार को अपने घर की हिफाजत के लिए हमेशा जागते रहना पड़ता है. दरअसल गांव में बहने वाले बलेड़ा नाले का पानी बारिश में इनके घर में घुस जाता है. घर को बचाने के लिए ये परिवार बारिश में नाले से बह रहे पानी की दूसरी तरफ मोड़ने में ही लगा रहता है.
बता दें कि बीते सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की वजह से बलेड़ा नाला में जलस्तर काफी बढ़ गया था. नाले के पानी से अशोक कुमार का घर पानी और गाद से भर गया. घर के चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जमा हो गया. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसलिए परिवार के सदस्यों ने नाले के पानी का बहाव विपरीत दिशा में किया.
कियाणी पंचायत प्रधान चंपा देवी ने बताया कि इस बारे में लोक निर्माण विभाग के मंडल सलूणी को सूचित किया गया है. विभाग ने जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके लोक निर्माण विभाग तीसा को भेजने की बात कही है.
अशोक ने बताया कि बारिश के दौरान उन्हें अपने परिवार की हिफाजत के लिए तत्पर रहना पड़ता है, क्योंकि गांव में स्थित बलेड़ा नाला का पानी उनके घर तक पहुंच जाता है. उन्होंने बताया कि नाले का पानी घर तक आ जाने से उन्हें हमेशा कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है, साथ ही कहा कि इस समस्या के बारे में पंचायत प्रधान, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र सौंपे गए हैं, लेकिन फिर भी कई कदम नहीं उठाए गए.
ऐसे में अशोक कुमार ने जिलाधीश चंबा और एक्सईएन से आग्रह किया है कि इस समस्या का समाधान करवाया जाए.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में 25 जून को होगी बीजेपी की वर्चुअल रैली, हर मंडल से जोड़े जाएंगे 5000 कार्यकर्ता