ETV Bharat / state

हादसों को न्यौता दे रही तेलका-बजोतरा सड़क मार्ग, लोगों ने सरकार से की ये मांग - बजोतरा सड़क

चंबा के दूरदराज क्षेत्र तेलका से बजोतरा को जोड़ने वाले मार्ग पर पैरापिट नहीं होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इससे हमेशा ही हादसे होने की संभावना बनी रहती है.

Telka Bajotra road is dangerous
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 1:45 PM IST

चंबा: जिला चंबा के दूरदराज क्षेत्र तेलका से बजोतरा को जोड़ने वाले मार्ग पर पैरापिट नहीं होने से कई वाहन सड़के हादसे का शिकार हो चुके हैं. सड़क किनारे पैरापिट न होने से यहां हमेशा हादसे होने की संभावना बनी रहती है.

बता दें कि चार पंचायतों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर पैरापिट न होने से कई हादसे पेश आ चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कई बार विभाग से शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर पैरापिट न होने से आने जाने में खतरा बना रहता है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि सड़क किनारे पैरापिट लगाए जाएं.

वहीं, इस मामले में एक्सईएन सलूणी मंडल पीसी शर्मा का कहना है कि उक्त मार्ग पर पैरापिट के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कि जाएगी, ताकि लोगों को परेशान न हो.

वीडियो
ये भी पढ़ें: चंबा के चुराह में धू-धू कर जली कार, देरी से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम

चंबा: जिला चंबा के दूरदराज क्षेत्र तेलका से बजोतरा को जोड़ने वाले मार्ग पर पैरापिट नहीं होने से कई वाहन सड़के हादसे का शिकार हो चुके हैं. सड़क किनारे पैरापिट न होने से यहां हमेशा हादसे होने की संभावना बनी रहती है.

बता दें कि चार पंचायतों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर पैरापिट न होने से कई हादसे पेश आ चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कई बार विभाग से शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर पैरापिट न होने से आने जाने में खतरा बना रहता है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि सड़क किनारे पैरापिट लगाए जाएं.

वहीं, इस मामले में एक्सईएन सलूणी मंडल पीसी शर्मा का कहना है कि उक्त मार्ग पर पैरापिट के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कि जाएगी, ताकि लोगों को परेशान न हो.

वीडियो
ये भी पढ़ें: चंबा के चुराह में धू-धू कर जली कार, देरी से पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम
Intro:तेलका से बजोतरा तक जाने वाले मार्ग पे पेरापिट नहीं होने से हादसे होने का बड़ा ख़तरा , लोगों ने की विभाग से परापिट लगाने की मांग .
हिमाचल प्रदेश बेहतरीन सड़क सुविधाओं को लेकर दावे करती नहीं थकती लेकिन जमीनी हकीकत कोसों दूर हैं , चंबा जिला के सबसे दूरदराज क्षेत्र तेलका से बजोतरा कोजोड़ने वाले मार्ग पे एक भी पेरापिट नहीं होने से लोगों की मुश्किलें बढती जा रही है जिससे हादसे होने का अंदेश बढ़ गया है आपको बताते चले की चार पंचायत को जोडने वाले इस मार्ग पे पेरापिट नाह होने से कई हादसे हुए है और लोगों की जाने भी गई है कई बार लोगों को विभाग से मांग भी की लेकिन कोई असर नहीं हुआ ,आपको बताते चले की की यहां से प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन परापिट नहीं होने से लोगों की मिश्किलें बढती जा रही है ,Body:वाही दसूरी और स्थानी लोगों ने माग करते हुए कहा की हमारे मार्ग पे पेरापिट नहीं होने से मुश्किलें पैदा हो गई है जिससे आने जाने का खतरा पैदा हो गया है ,सरकार से मांग करते है की जल्द उक्त मार्ग पे पेरापिट लगाये जाए Conclusion:वाही दूसरी और एक्सेन सलूणी मंडल पीसी शर्मा का कहना है की उक्त मार्ग पे पेरापिट के टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी जिससे लोगो को परेशानी न हो सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.