ETV Bharat / state

अचानक फेल हुई सैलिनियों की गाड़ी की ब्रेक, ड्राइवर की सूझबूझ से होते-होते टला बड़ा हादसा

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 4:14 AM IST

रविवार को खजियार से वापिस लौट रहे पर्यटकों की गाड़ी के ब्रेक चंबा-जोत मार्ग पर अचानक फेल हो गए. हालांकि चालक की सूझबूझ से जोत मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

हादसे के बाद घटनास्थल.

चंबा: जोत मार्ग पर पर्यटकों की गाड़ी की अचानक ब्रेक फेल हो गई. चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया. चालक की सूझबूझ से जोत मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

दरअसल, चंबा-जोत मार्ग पर भटालवां के पास एक विंगर गाड़ी की अचानक ब्रेक फेल हो गई. चालक ने गाड़ी को रोकने के लिए उसे सड़क के साथ पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार को पठानकोट के पर्यटक खजियार गए थे और यहां से वापस चंबा की तरफ आ रहे थे. इस दौरान भटालवां हनुमान मंदिर के पास गाड़ी की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और गाड़ी की रफ्तार भी एकदम से बढ़ गई.

ये भी पढे़ं: फादर्स डे पर अनुराग ठाकुर ने पेरेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बचपन का फोटो

चालक ने गाड़ी को रोकने के लिए उसे पहाड़ी से टकरा दिया और यह बीच सडक में पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को कोई भी चोट नहीं आई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पुहंचकर हादसे का जायजा लिया. पुलिस ने विंगर गाड़ी पीबी 01ए-7663 के चालक अशोक कुमार पुत्र बाबू राम निवासी पठानकोट का बयान दर्ज कर लिया है.

चंबा: जोत मार्ग पर पर्यटकों की गाड़ी की अचानक ब्रेक फेल हो गई. चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया. चालक की सूझबूझ से जोत मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

दरअसल, चंबा-जोत मार्ग पर भटालवां के पास एक विंगर गाड़ी की अचानक ब्रेक फेल हो गई. चालक ने गाड़ी को रोकने के लिए उसे सड़क के साथ पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार को पठानकोट के पर्यटक खजियार गए थे और यहां से वापस चंबा की तरफ आ रहे थे. इस दौरान भटालवां हनुमान मंदिर के पास गाड़ी की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और गाड़ी की रफ्तार भी एकदम से बढ़ गई.

ये भी पढे़ं: फादर्स डे पर अनुराग ठाकुर ने पेरेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बचपन का फोटो

चालक ने गाड़ी को रोकने के लिए उसे पहाड़ी से टकरा दिया और यह बीच सडक में पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को कोई भी चोट नहीं आई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पुहंचकर हादसे का जायजा लिया. पुलिस ने विंगर गाड़ी पीबी 01ए-7663 के चालक अशोक कुमार पुत्र बाबू राम निवासी पठानकोट का बयान दर्ज कर लिया है.

राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर डाली बच्चपन की फ़ोटो, पिता  धूमल को बताया  सर्वोच्च गुरु। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय बित्त व कारपोरेट विभाग के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने फादर डे पर अपने बचपन का एक फोटो सोशल मीडिया पर डाला है। इस फोटो के साथ उन्होंने चंद लाइनें भी अपने पिता व माता को ले करके लिखी है, यह फोटो खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर के लाखों फॉलोअर्स द्वारा यहां पसंद किया जा रहा है वहीं ट्विटर पर अनेक लोग इस फोटो को री ट्वीट भी कर रहे हैं ।अनुराग ठाकुर फादर डे पर अपने बचपन का फोटो पिता प्रेम कुमार धूमल व  माता शीला धूमल के साथ  डाला है ,जिसमें उन्होंने अनुराग गोद में उठाया हुआ है ।ठाकुर ने साथ लिखा की
"पहली बार आँख खोलने से लेकर,ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाने,पहला अक्षर पढ़ाने से लेकर जीवन के हर उतार-चढ़ाव,सुख-दुःख में चट्टान की तरह खड़े रख कर आपने मुझे इस क़ाबिल बनाया की मैं आपकी तरह ही समाज और देशसेवा में अपना योगदान दे सकूँ।‬

‪पिता आप सर्वोच्च गुरु और प्रेरणास्तोत्र हैं"
अनुराग ठाकुर द्वारा लिखे गए इन शब्दों के गहरे मतलब है ।आज चाहे अनुराग ठाकुर जीवन में चौथी बार लगातार सांसद बनकर केंद्र में राज्यमंत्री के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर चुके हैं, लेकिन आज भी वह संस्कार से युक्त हैं और उन्हें अपने माता पिता की परवाह भी है और जीवन में देश की सेवा करें इसको लेकर के हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी ले रहे हैं। भारतीय संस्कृति में माता पिता का सबके लिए महत्व है ,लेकिन बदले समय में सोशल मीडिया ने अपने भावों को उजागर करने का एक मंच प्रदान किया है। माता पिता दिवस पर छोटे बड़े सब अपने भाव प्रकट कर रहे हैं।ऐसे में अनुराग के यह शब्द  भी केईओ के लिये प्रेरणा हो सकते है।
राजनीति के बड़े चेहरों ने सोशल मीडिया में पिता को याद किया है, जिसमे हिमाचल ओर राष्ट्रीय नेता शामिल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.