चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए बेशक नगर परिषद ने एक कंपनी से करार कर सड़कों किनारे कचरा हटवाने की पहल की है, लेकिन शायद इस पहल से अति उत्साहित होकर नगर परिषद पर्यटकों व स्थानीय सुविधाओं की ओर ध्यान देना गवारा नहीं समझ रही.
यहां अव्यवस्था का आलम ये है कि पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है. पर्यटन नगरी डलहौजी के सुभाष चौक पर सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए अभी तक सार्वजनिक शौचालय नगर परिषद उपलब्ध नहीं करवा पाई है.
चौक में पर्यटन सीजन व वीक-एंड पर पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है. पर्यटक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मारक पर नमन करने के साथ नेताजी की प्रतिमा के साथ चित्र खिंचवाने के लिए आते हैं. सुभाष चौक में पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध करवा पाने में नगर परिषद विफल साबित हुई है.
ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चौक से तीन सौ मीटर दूर गर्म सड़क किनारे सार्वजनिक शौचालय के लिए जाना पड़ता है. प्रशासन की संजीदगी का आलम देखिए कि गर्म सड़क शौचालय पर भी ताले लटका दिए गए हैं.
शौचालय के बाहर स्वच्छता का नारा लिखा गया है, लेकिन शौचालयों में ताला लटकने के कारण स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं. नगर परिषद डलहौजी को संपूर्ण स्वच्छ बनाने के अभियान में नगर परिषद स्वयं ही अड़ंगा डालती रही है.
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल का कहना है कि गर्म सड़क पर स्थित सार्वजनिक शौचालय क्यों बंद पड़ा है इसके लिए मंगलवार को जांच की जाएगी और जल्दी ही शौचालय के उपयोग के लिए खुलवाया दिया जाएगा.
जहां तक सुभाष चौक में सार्वजनिक शौचालय की मांग की बात है तो चौक में सुभाष स्मारक के नीचे सार्वजनिक शौचालय निर्मित किए गए हैं. जिन्हें जल्द लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.