ETV Bharat / state

चंबा में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ लापरवाह हो रहे लोग, SDM ने दी ये चेतावनी - chamba news

चंबा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से जिले में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद शहर में खरीदारी के लिए आ रहे लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग सतर्क होने की बजाए लापरवाह हो रहे हैं. लोग उचित शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा करना उनकी जान पर भारी पड़ सकता है.

chamba
chamba
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 8:02 PM IST

चंबा: जिला चंबा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से जिले में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद शहर में खरीदारी के लिए आ रहे लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग सतर्क होने की बजाए लापरवाह हो रहे हैं. लोग उचित शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा करना उनकी जान पर भारी पड़ सकता है.

चंबा के मुख्य बाजार व सब्जी मंडी में उचित शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था. महामारी के दौर में नियमों का पालन न करके लोग अपने साथ दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. कुछ लोगों ने मास्क सही ढंग से नहीं पहने थे.

शुरुआती दौर में जब कोरोना का प्रभाव इतना अधिक नहीं था, तब अधिकतर लोग ईमानदारी के साथ नियमों का पालन कर रहे थे. शारीरिक दूरी का ध्यान रखने के साथ वे मास्क सही तरीके से पहन रहे थे.

इसके अलावा हाथों को सेनिटाइज करते थे. अब चंबा जिला में कोरोना मामले बढ़ रहे है. हर दिन कई लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, तो कुछ लोग नियमों का पालन करने से गुरेज कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना हुआ है.

वीडियो.

हालांकि पुलिस की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. मुख्य बाजार में यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के साथ शारीरिक दूरी के लिए भी लोगों को जागरूक करती है. लगभग सभी बैंकों व मुख्य डाकघर में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए पुलिस व स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है.

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे नियमों का ईमानदारी के साथ पालन करें. यदि लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार व प्रशासन की ओर से जो भी दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं, उनका पालन करने में ही भलाई है.

पढ़ें: चंबा में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 800 से ज्यादा छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा

चंबा: जिला चंबा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से जिले में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद शहर में खरीदारी के लिए आ रहे लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग सतर्क होने की बजाए लापरवाह हो रहे हैं. लोग उचित शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा करना उनकी जान पर भारी पड़ सकता है.

चंबा के मुख्य बाजार व सब्जी मंडी में उचित शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था. महामारी के दौर में नियमों का पालन न करके लोग अपने साथ दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. कुछ लोगों ने मास्क सही ढंग से नहीं पहने थे.

शुरुआती दौर में जब कोरोना का प्रभाव इतना अधिक नहीं था, तब अधिकतर लोग ईमानदारी के साथ नियमों का पालन कर रहे थे. शारीरिक दूरी का ध्यान रखने के साथ वे मास्क सही तरीके से पहन रहे थे.

इसके अलावा हाथों को सेनिटाइज करते थे. अब चंबा जिला में कोरोना मामले बढ़ रहे है. हर दिन कई लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, तो कुछ लोग नियमों का पालन करने से गुरेज कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के बढ़ने का खतरा बना हुआ है.

वीडियो.

हालांकि पुलिस की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. मुख्य बाजार में यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के साथ शारीरिक दूरी के लिए भी लोगों को जागरूक करती है. लगभग सभी बैंकों व मुख्य डाकघर में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए पुलिस व स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है.

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे नियमों का ईमानदारी के साथ पालन करें. यदि लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार व प्रशासन की ओर से जो भी दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं, उनका पालन करने में ही भलाई है.

पढ़ें: चंबा में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 800 से ज्यादा छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा

Last Updated : Oct 5, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.