ETV Bharat / state

डलहौजी के डैनकुंड मार्ग पर एक फिट तक बर्फबारी, लोगों व पर्यटकों को आने-जाने में मुश्किल - पर्यटन स्थल डलहौजी से डैनकुंड

पर्यटन नगरी डलहौजी में हिमपात से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. डलहौजी से डैनकुंड मार्ग पर एक फीट तक बर्फबारी हुई है, जिससे स्थानिय लोगों व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Snow in Dalhousie
डलहौजी के डैनकुंड मार्ग पर एक फिट तक बर्फबारी.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 6:33 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में हिमपात ने लोगों की मुश्किलें बढाने का कम किया है, जिससे लोगों को कहीं आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटन स्थल डलहौजी से डैनकुंड को जोड़ने वाला मार्ग एक फिट बर्फबारी से बुरी तरह प्रभावित है. लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान लाने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पडज़ रहा है.

क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लगी हुई है. सड़क पर बर्फ की मोटी चादर ने लोगों की मुश्किलें बढाने का काम किया है. डलहौजी से डैनकुंड की तरफ जाने वाले सभी वाहन फिलहाल डलहौजी में खड़े है. ऐसे में पर्यटकों को आगे जाने की मनाही है. यह पहला मौका है जब डलहौजी के इलाकों में नवंबर माह में ही एक फिट से अधिक हिमपात हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमपात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इन दिनों क्षेत्र में तापमान माइनिस शुन्य डिग्री चल रहा है. ऐसे में सर्दी ने अपने तमाम रेकोर्ड तोड़ने की कसम खाई है. ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

क्या कहते है एक्सें सुधीर मित्तल डलहौजी

डलहौजी के एक्सेंन सुधीर मित्तल का कहना है की शुक्रवार देर रात भी जमकर हिमपात होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि वह पहले डलहौजी-खजियार मार्ग को बहल करेंगे. उसके बाद डलहौजी-डैनकुंड मार्ग को बहल किया जाएगा. सुधीर मित्तल ने कहा कि सड़क पर एक फिट तक हिमपात होने से शुन्य तापमान में काम करना मुश्किल हो रहा है.

चंबा: हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में हिमपात ने लोगों की मुश्किलें बढाने का कम किया है, जिससे लोगों को कहीं आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटन स्थल डलहौजी से डैनकुंड को जोड़ने वाला मार्ग एक फिट बर्फबारी से बुरी तरह प्रभावित है. लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान लाने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पडज़ रहा है.

क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लगी हुई है. सड़क पर बर्फ की मोटी चादर ने लोगों की मुश्किलें बढाने का काम किया है. डलहौजी से डैनकुंड की तरफ जाने वाले सभी वाहन फिलहाल डलहौजी में खड़े है. ऐसे में पर्यटकों को आगे जाने की मनाही है. यह पहला मौका है जब डलहौजी के इलाकों में नवंबर माह में ही एक फिट से अधिक हिमपात हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमपात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इन दिनों क्षेत्र में तापमान माइनिस शुन्य डिग्री चल रहा है. ऐसे में सर्दी ने अपने तमाम रेकोर्ड तोड़ने की कसम खाई है. ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

क्या कहते है एक्सें सुधीर मित्तल डलहौजी

डलहौजी के एक्सेंन सुधीर मित्तल का कहना है की शुक्रवार देर रात भी जमकर हिमपात होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि वह पहले डलहौजी-खजियार मार्ग को बहल करेंगे. उसके बाद डलहौजी-डैनकुंड मार्ग को बहल किया जाएगा. सुधीर मित्तल ने कहा कि सड़क पर एक फिट तक हिमपात होने से शुन्य तापमान में काम करना मुश्किल हो रहा है.

Intro:पर्यटन नगर डलहौजी के डैनकुंड मार्ग पे एक फिट तक बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें पर्यटकों को भी आने जाने में मुश्किलें .


हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में हिम्काल ने लोगों की मुश्किलें बढाने का कम किया है जिसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है ,खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी से डैनकुंड को जोड़ने वाला मार्ग करीब एक फिट बर्फबारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है यहाँ लोगों को रोजमर्रा के सामान को लाने ले जाने में मुश्किलें पेश अ रही है वाहनों की आवाजाही पे पूरी तरह ब्रेक लग गया है और यहाँ से कोई वहां नहीं गुजरा सकता है सड़क पे बर्फ की मोटी चादर ने लोगों की मुश्किलें बढाने का काम किया है डलहौजी से डैनकुंड की तरफ जाने वाले सभी वाहन फिलहाल डलहौजी में खड़े है ऐसे में पर्यटकों को भी आगे जाने की मनाही है ,ये पहला मौका है जब नवम्बर में ही एक फिट से अधिक हिमपात डलहौजी के इलाकों में हुआ है ,Body:तापमान माइनिस शुन्य डिग्री में चल रहा है ऐसे इ सर्दी ने भी अपने तमाम रेकोर्ड तोड़ने की कसम खा ली है ,लगो को अलगाव का बी सहारा लेना पड़ रहा है ,Conclusion:क्या कहते है एक्सें सुधीर मित्तल डलहौजी
वहीँ दूसरी और डलहौजी के एक्सेंन सुधीर मित्तल का कहना है की देर रात भी जमकर हिमपात होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है हम पहले डलहौजी खजियार मार्ग को बहल करेंगे उसके बाद आगे डलहौजी डैनकुंड मार्ग को बहल किया जाएगा हालंकि सड़क पे एक फिट तक हिमपात होने से तापमान शुन्य में काम करना भी मुश्किलें हो रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.