चंबाः चंबा-भरमौर मार्ग को राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा मिले हुए 2 साल हो गए हैं, लेकिन इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि यहां गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है.
चंबा से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर करियां जगह की बात करें तो हालत इतनी खस्ता है कि जगह-जगह सड़क पर गड्ढे पड़े हुए हैं. इन गड्ढों में नालियों का पानी इकट्ठा होने से पैदल चलने वाले लोग भी पेरशान हैं.
भरमौर से करियां तक मार्ग पर जगह-जगह सड़क की चौड़ाई का काम चला हुआ है. यह कार्य इतना धीमी गति से चल रहा है कि लोगों को हमेशा ही यहां ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चंबा से भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत खस्ता है. जिस वजह से गाड़ियों को भी बार बार मैकेनिक के पास ले जाना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वाहन चालकों ने बताया कि रास्ते की हालत इतनी खराब है कि यहां सफर करना खतरे से खाली नहीं है.