चंबा: जिला में एक बार फिर कोरोना वायरस के सात मामले एक साथ सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इनमें कोरोना संक्रमितों में से चार पुलिस के जवान हैं, जो दिल्ली से चंबा के लिए आए थे और सभी संक्रमित पाए गए हैं.
हालांकि इसके आलावा दो छात्र किर्गिस्तान में पढ़ाई के लिए गए थे और वो भी वापिस आए हैं, जो पेड क्वारंटाइन की समय अवधि को पूरा कर रहे थे. हालांकि इसमें से एक महिला जो हेल्थ केयर प्रोवाइडर थी, इस महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. कुल मिलाकार सात मामले सामने आए हैं. जिन्हें कोविड केयर सेंटर बालू लाया गया है.
अभी तक चंबा जिला में 9,228 कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से अभी तक 78 मामले सामने आए हैं, जबकि 54 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा चंबा जिला में 23 एक्टिव केस हो गए हैं, चंबा जिला में अब निरंतर मामले बढ़ने लगे हैं.
सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कि चंबा जिला में अभी तक 9,228 कोरोना वायरस के टेस्ट होने के बाद अभी तक 78 मामले सामने आए हैं. जिनमें 54 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि अभी तक चंबा जिला में एक्टिव केस की संख्या 23 हो गई है.
पढ़ें: कुल्लू में दिव्यागों के लिए अच्छी खबर, 7 लाख से 20 लाख हुई उपकरण अनुदान राशि