चंबा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. इसके चलते सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना बारिश के कहर को देखते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल 31 दिसंबर तक बंद कर दी है. स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से दी जा रही है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.
वहीं, अब स्कूलों में एग्जाम शुरु हो गए हैं. इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग ने बच्चों के एग्जाम को ऑनलाइन लेने का फैसला किया है. बता दें कि चंबा में नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में बच्चों की मैन्युअल आधार पर परीक्षा करवाई जा रही है. इसके तहत बच्चों को व्हाटसअप के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजे जा रहे हैं.
व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे प्रश्न पत्र
इसके अलावा चंबा जिला के सरकारी स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं ऑनलाइन शुरू हुई है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के माध्यम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रश्न पत्र समय अनुसार भेजे हैं और बच्चों को समय के अनुसार ही प्रश्न पत्र हल करके व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित स्कूल को भेजनी है. हालांकि, नेटवर्क की समस्या वाले क्षेत्रों में बच्चों को प्रश्न पत्र अध्यापक पहुंचा रहे हैं. उसके बावजूद बच्चे पेपर करने के बाद डाक पोस्ट के माध्यम से पेपर स्कूलों को भेजेंगे.
जिला में 26 अध्यापक पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया था, जिसके बाद स्कूलों में अध्यापकों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला शुरू हुआ. इसी बीच चंबा जिला के अलग-अलग स्कूलों के 26 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनके अलावा 6 छात्र-छात्राएं भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. यही हाल प्रदेश के अन्य स्कूलों का भी था, जिसके चलते सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. वहीं, अब फिर से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है.
नेटवर्क न होने पर अध्यापक पहुंचा रहे प्रश्न पत्र
शिक्षा के उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने कहा कि स्कूल बंद होने के चलते बच्चों के एग्जाम ऑनलाइन करवाए जा रहे हैं. हालांकि, नेटवर्क की सुविधा न होने पर बच्चों को अध्यापकों के माध्यम से प्रश्नपत्र पहुंचाए गए हैं, ताकि बच्चे अपने एग्जाम कर सके.