ETV Bharat / state

चंबा में बारिश के बाद भूस्खलन का सिलसिला शुरू, डंगा गिरने से चंबा-होली सड़क प्रभावित

जिला चंबा में बारिश के साथ ही भूस्खलन और डंगे गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है. इसके चलते यात्रियों की मुशिकलें भी बढ़ गई है. शनिवार को चंबा-होली सड़क पर ज्यूरा के पास डंगा गिरने से वाहनों की आवाजाही कई घंटों के लिए ठप्प हो गई.

road block in chamba
चंबा में बारिश के बाद भूस्खलन
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 8:14 PM IST

चंबाः जिला चंबा में बारिश के साथ ही भूस्खलन और डंगे गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है. इसके चलते यात्रियों की मुशिकलें भी बढ़ गई है. शनिवार को चंबा-होली सड़क पर ज्यूरा के पास डंगा गिरने से वाहनों की आवाजाही कई घंटों के लिए ठप्प हो गई.

हांलाकि शाम के वक्त सड़क को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है. लेकिन बड़े वाहनों व बसों के पहिए होली रोड पर थम गए है. यहां पर डंगा गिरने के बाद चट्टानें काट कर सड़क हल्के वाहनों के लिए सड़क बहाल कर दी है. लिहाजा होली सड़क पर बसों की बहाली के लिए वक्त लग सकता है.

वीडियो.

वहीं, भरमौर एनएच पर लाहल के पास भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. बहरहाल क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है और इस स्थिति में क्षेत्र की सड़कों पर सफर भी जोखिम से भार हो गया है.

road block in chamba
चंबा में बारिश के बाद भूस्खलन

भरमौर एनएच पर लाहल के पास भूस्खलन होने की सूचना मिलने पर एनएच प्रबंधन से सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है. साथ ही खडामुख-होली सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित होने से यात्रियों को भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है.

निगम की बस सेवा गरोला तक ही लोगों को मिल पा रही है. जिससे होली की ओर रूख करने वाले यात्रियों को टेक्सियों में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जल्द सड़क को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

चंबाः जिला चंबा में बारिश के साथ ही भूस्खलन और डंगे गिरने का क्रम भी शुरू हो गया है. इसके चलते यात्रियों की मुशिकलें भी बढ़ गई है. शनिवार को चंबा-होली सड़क पर ज्यूरा के पास डंगा गिरने से वाहनों की आवाजाही कई घंटों के लिए ठप्प हो गई.

हांलाकि शाम के वक्त सड़क को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है. लेकिन बड़े वाहनों व बसों के पहिए होली रोड पर थम गए है. यहां पर डंगा गिरने के बाद चट्टानें काट कर सड़क हल्के वाहनों के लिए सड़क बहाल कर दी है. लिहाजा होली सड़क पर बसों की बहाली के लिए वक्त लग सकता है.

वीडियो.

वहीं, भरमौर एनएच पर लाहल के पास भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. बहरहाल क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है और इस स्थिति में क्षेत्र की सड़कों पर सफर भी जोखिम से भार हो गया है.

road block in chamba
चंबा में बारिश के बाद भूस्खलन

भरमौर एनएच पर लाहल के पास भूस्खलन होने की सूचना मिलने पर एनएच प्रबंधन से सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है. साथ ही खडामुख-होली सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित होने से यात्रियों को भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है.

निगम की बस सेवा गरोला तक ही लोगों को मिल पा रही है. जिससे होली की ओर रूख करने वाले यात्रियों को टेक्सियों में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जल्द सड़क को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.