ETV Bharat / state

19 साल की बाइक राइडर रिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब उठाया ये बीड़ा - चंबा पर्यटन

रिया ने 19 साल की उम्र में खारदुंगला पास को बाइक से पार करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली रिया अब चंबा को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तर पर चमकाएंगी. रिया ने कहा कि महिलाएं अगर दृढ़ संकल्प कर लें तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं. अब वह चंबा के साच पास को अपने साथियों संग पार करेंगी.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:54 PM IST

चंबा: बाइक गर्ल के नाम से मशहूर रिया चंबा को अब पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तर पर चमकाएंगी. रिया अपनी अन्य साथियों के साथ इन दिनों चंबा आई हैं. वह चंबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक से सफर कर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. उन्होंने 19 साल की उम्र में खारदुंगला पास को बाइक पर सवार होकर पार किया.

खारदुंगला पास करने वाली सबसे कम उम्र की महिला

रिया खारदुंगला पास को मोटरसाइकिल से पार करने वाली सबसे कम उम्र की पहली महिला हैं. जब वह खारदुंगला में होने वाली महिला बाइक रैली में भाग लेने गई तो उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के बारे में सोचा नहीं था. उन्हें सिर्फ बाइक चलाने का शौक था. अपने शौक को पूरा करने के लिए वह बाइक रैली में भाग लेने पहुंची थी. जब उन्होंने बाइक रैली को पूरा किया तो उन्हें बताया गया कि वह खारदुंगला पास को बाइक से पार करने वाली सबसे कम उम्र वाली महिला हैं.

बाइक चलाने के शौक ने रिया को बनाया विश्व रिकॉर्ड धारक

रिया ने इतनी कम उम्र में पार करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. घूमने की चाह ने उन्हें विश्व रिकार्ड धारक बना दिया. रिया ने बताया कि उनके पिता भी बाइक चलाने का शौक रखते हैं. पिता को देखकर उन्हें भी बाइक चलाने का शौक पैदा हुआ. 19वें जन्मदिन पर पिता ने उन्हें बाइक भेंट की. उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर दृढ़ संकल्प कर लें तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं. अब वह चंबा के साच पास को अपने साथियों संग पार करेंगी.

ये भी पढ़ें: कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी रेल मोटर कार, 800 रुपए किराया तय

चंबा: बाइक गर्ल के नाम से मशहूर रिया चंबा को अब पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तर पर चमकाएंगी. रिया अपनी अन्य साथियों के साथ इन दिनों चंबा आई हैं. वह चंबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक से सफर कर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. उन्होंने 19 साल की उम्र में खारदुंगला पास को बाइक पर सवार होकर पार किया.

खारदुंगला पास करने वाली सबसे कम उम्र की महिला

रिया खारदुंगला पास को मोटरसाइकिल से पार करने वाली सबसे कम उम्र की पहली महिला हैं. जब वह खारदुंगला में होने वाली महिला बाइक रैली में भाग लेने गई तो उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के बारे में सोचा नहीं था. उन्हें सिर्फ बाइक चलाने का शौक था. अपने शौक को पूरा करने के लिए वह बाइक रैली में भाग लेने पहुंची थी. जब उन्होंने बाइक रैली को पूरा किया तो उन्हें बताया गया कि वह खारदुंगला पास को बाइक से पार करने वाली सबसे कम उम्र वाली महिला हैं.

बाइक चलाने के शौक ने रिया को बनाया विश्व रिकॉर्ड धारक

रिया ने इतनी कम उम्र में पार करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. घूमने की चाह ने उन्हें विश्व रिकार्ड धारक बना दिया. रिया ने बताया कि उनके पिता भी बाइक चलाने का शौक रखते हैं. पिता को देखकर उन्हें भी बाइक चलाने का शौक पैदा हुआ. 19वें जन्मदिन पर पिता ने उन्हें बाइक भेंट की. उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर दृढ़ संकल्प कर लें तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं. अब वह चंबा के साच पास को अपने साथियों संग पार करेंगी.

ये भी पढ़ें: कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी रेल मोटर कार, 800 रुपए किराया तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.