चंबा: जिला चंबा के दूरदराज क्षेत्र तीसा की तीन पंचायतों को जोड़ने वाला कैथली डूघली मार्ग की खस्ता हालत है. इसके चलते लोगों को सफर करने में दिक्कतें आ रही हैं. साथ ही इस मार्ग पर पैरापिट और क्रैश बैरियर न होने के चलते हादसे होने की आशंका बनी रहती है.
कई बार लोगों ने सरकार और प्रशासन को उक्त मार्ग को सुधारने की मांग की है. साथ ही यहां पर पैरापिट और क्रैश बैरियर लगाए जाने की भी कई बार मांग की जा चुकी है. इसके बावजूद पिछले कई सालों से इसकी ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
वहीं, कई बार कैथली डूघली मार्ग पर सड़क हादसे भी हो चुके हैं. इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में लोग सरकार से इस मार्ग पर पैरापिट व क्रैश बैरियर लगाने की उम्मीद जता रहे हैं, जिससे उनका सफर आरामदायक होगा.
स्थानीय युवाओं ने कहा कि कैथली डूघली मार्ग पर पिछले काफी सालों से क्रैश बैरियर और पैरापिट नहीं है, जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग से कई बार आग्रह करने के बावजूद भी विभाग ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर पैरापिट न होने पर वाहन के गहरी खाई में गिरने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी से उक्त मार्ग पर पैरापिट व क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है, ताकि लोगों को सफर करने में आसानी हो.
गौरतलब है कि करीब 20 साल पहले कैथली डूघली मार्ग का निर्माण हुआ था. इसके बावजूद अभी तक उक्त मार्ग पर किसी भी तरह का क्रैश बैरियर नहीं लगाया गया है. ऐसे में कोई भी सड़क हादसा होने पर लोगों की भी जान जा सकती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए थानों में लगेंगे शील्ड कवर, जवानों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला