ETV Bharat / state

करणी सेना ने एकता कपूर की वेब सीरीज पर उठाये सवाल, शिकायत पत्र सौंपा

राजपूत करणी सेना हिमाचल प्रदेश के पदाधिकरियों का आरोप है कि अपनी वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स-2 में एकता कपूर ने ऐसे दृश्य दिखाए हैं, जिससे सेना का अपमान होता है. इसलिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

Ekta Kapoor
एकता कपूर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:27 PM IST

चंबा: टीवी की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ उनकी वेब सीरिज ट्रिपल एक्स में फौजियों की पत्नियों के लिए आपत्तिजनक दृश्य दिखाने के मामले में जिला चंबा के चुवाड़ी थाने में राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने शिकायत पत्र सौंपा गया है.

एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ भारतीय सेना के अपमान के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई गई है. राजपूत करणी सेना हिमाचल प्रदेश के पदाधिकरियों का आरोप है कि अपनी वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स-2 में एकता कपूर ने ऐसे दृश्य दिखाए हैं, जिससे सेना का अपमान होता है. इसलिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

पुलिस थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया ने बताया कि उनके पास एक शिकायत पत्र पहुंचा है, जिसके तहत पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गई है. राजपूत करणी सेना के पदाधिकरियों का कहना है कि ऑल्ट बालाजी की ओर से बनाए गए वेब सीरीज में एक दृश्य है, जिसमें एक सैनिक की पत्नी सैनिक के सीमा पर जाने के बाद अपने प्रेमी को बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है.

इस दौरान महिला अपने प्रेमी को सेना की वर्दी पहनाती है और संबंध बनाने के बाद वर्दी फाड़ देती है. राजपूत करणी सेना के मुताबिक दृश्य में महिला भारतीय सेना की वर्दी का भी मजाक उड़ाती है. सेना के प्रदेशाध्यक्ष संजीव ने मांग की है कि मामले में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च हाले नी खुलने धार्मिक स्थल कने होटल

चंबा: टीवी की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ उनकी वेब सीरिज ट्रिपल एक्स में फौजियों की पत्नियों के लिए आपत्तिजनक दृश्य दिखाने के मामले में जिला चंबा के चुवाड़ी थाने में राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने शिकायत पत्र सौंपा गया है.

एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ भारतीय सेना के अपमान के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई गई है. राजपूत करणी सेना हिमाचल प्रदेश के पदाधिकरियों का आरोप है कि अपनी वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स-2 में एकता कपूर ने ऐसे दृश्य दिखाए हैं, जिससे सेना का अपमान होता है. इसलिए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

पुलिस थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया ने बताया कि उनके पास एक शिकायत पत्र पहुंचा है, जिसके तहत पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गई है. राजपूत करणी सेना के पदाधिकरियों का कहना है कि ऑल्ट बालाजी की ओर से बनाए गए वेब सीरीज में एक दृश्य है, जिसमें एक सैनिक की पत्नी सैनिक के सीमा पर जाने के बाद अपने प्रेमी को बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है.

इस दौरान महिला अपने प्रेमी को सेना की वर्दी पहनाती है और संबंध बनाने के बाद वर्दी फाड़ देती है. राजपूत करणी सेना के मुताबिक दृश्य में महिला भारतीय सेना की वर्दी का भी मजाक उड़ाती है. सेना के प्रदेशाध्यक्ष संजीव ने मांग की है कि मामले में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च हाले नी खुलने धार्मिक स्थल कने होटल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.