ETV Bharat / state

चंबा में भारी बारिश व बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड, तापमान में भारी गिरावट दर्ज - चंबा का मौसम

चंबा में मौसम ने करवट बदलते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. पिछले काफी दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी का एहसास होने लगा था, जिसके चलते लोगों ने गर्म कपड़े समेटने शुरू कर दिए थे. वहीं, अचानक हुई भारी बारिश के बाद सर्दी एक बार फिर लौट आई है.

rainfall in chamba
चंबा में बारिश
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 11:19 PM IST

चंबा: जिला चंबा में मौसम ने करवट बदलते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. पिछले काफी दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी का एहसास होने लगा था, जिसके चलते लोगों ने गर्म कपड़े समेटने शुरू कर दिए थे. वहीं, अचानक हुई भारी बारिश के बाद सर्दी एक बार फिर लौट आई है.

चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में भारी बारिश होती रही. इसके चलते ठंड काफी बढ़ चुकी है. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में यह बारिश किसान और बागवानों के लिए सोने पर सुहागा है.

वीडियो

पहाड़ी इलाकों में किसानों ने कई तरह की फसलें लगाई है. उन फसलों के लिए बारिश का होना बहुत जरूरी हो जाता है. बारिश अधिक होने पर उतनी ही बेहतर फसल होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा सेब के बगीचों के लिए भी बर्फबारी अच्छी होती है. बता दें कि चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में कई बागवानों के परिवार सेब के बगीचे पर ही निर्भर करते हैं और यहीं से उनके परिवार चलते हैं.

वहीं, बदला की सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल के आसपास करीब 3 फीट हिमपात हुआ है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाओं ने भी लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आगे 24 घंटे ऐसा ही मौसम हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: चंबा में बारिश के बाद भूस्खलन का सिलसिला शुरू, डंगा गिरने से चंबा-होली सड़क प्रभावित

चंबा: जिला चंबा में मौसम ने करवट बदलते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. पिछले काफी दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी का एहसास होने लगा था, जिसके चलते लोगों ने गर्म कपड़े समेटने शुरू कर दिए थे. वहीं, अचानक हुई भारी बारिश के बाद सर्दी एक बार फिर लौट आई है.

चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात हुआ, जबकि निचले इलाकों में भारी बारिश होती रही. इसके चलते ठंड काफी बढ़ चुकी है. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में यह बारिश किसान और बागवानों के लिए सोने पर सुहागा है.

वीडियो

पहाड़ी इलाकों में किसानों ने कई तरह की फसलें लगाई है. उन फसलों के लिए बारिश का होना बहुत जरूरी हो जाता है. बारिश अधिक होने पर उतनी ही बेहतर फसल होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा सेब के बगीचों के लिए भी बर्फबारी अच्छी होती है. बता दें कि चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में कई बागवानों के परिवार सेब के बगीचे पर ही निर्भर करते हैं और यहीं से उनके परिवार चलते हैं.

वहीं, बदला की सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल के आसपास करीब 3 फीट हिमपात हुआ है, जिससे पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाओं ने भी लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आगे 24 घंटे ऐसा ही मौसम हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: चंबा में बारिश के बाद भूस्खलन का सिलसिला शुरू, डंगा गिरने से चंबा-होली सड़क प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.