चंबा: जिला चंबा के सभी होम क्वारंटाइन लोगों की अब पंच अस्त्र से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी. उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने बताया कि चंबा प्रशासन द्वारा अंतर जिला और अंतर राज्य से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग मैकेनिज्म तैयार कर लिया गया है.
डीसी ने बताया कि प्रदेश के अंतर जिला में रेड और ओरेंज जोन से आने वाले लोगों को पंचायत क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा. इसके अलावा ग्रीन जोन से आने वालों को होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा, लेकिन अब उनकी निगरानी पहले से प्रभावी व सटीक रहेगी और यह एक पंच अस्त्र निगरानी होगी. नियमों के अनुसार अगर कोई होम क्वारंटाइन के तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है, तो उसके बारे में जानकारी तुरंत मिलेगी और उसे सीधे संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.
विवेक भाटिया ने बताया कि अंतर राज्य के लिए रेड और ओरेंज जोन के अलावा ग्रीन जोन से आने वालों को बफर क्वारंटाइन में रखा जाएगा. बफर क्वारंटाइन की दो श्रेणियां रखी गई हैं. एक वह जो संस्थागत बफर क्वारंटाइन होंगे जहां निशुल्क सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा पेड क्वारंटाइन की सुविधा भी रखी गई है, ताकि यदि कोई व्यक्ति पेड क्वारंटाइन में रहना चाहता है तो उसके लिए यह विकल्प भी मौजूद रहेगा. उन्होंने बताया कि पेड क्वारंटाइन में रहने वाले व्यक्ति की भी तय अवधि तक पूरे प्रोटोकाल के साथ निगरानी की जाएगी. पेड क्वारंटाइन संबंधित एसडीएम द्वारा चिन्हित कर लिए गए हैं.