ETV Bharat / state

डलहौजी में बर्फबारी के सितम अभी भी जारी, 'चल यार धक्का मार' करने मजबूर वाहन चालक

पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी का दौर खत्म होने के कई दिन बाद भी लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन ने जिला में अधिकतर सड़क मार्गों को बहाल कर दिया है, लेकिन डलहौजी की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अभी भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाई है.

dalhousie
सड़कों पर जमी बर्फ से वाहन चलाने में आ रही दिक्कतें.
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:12 AM IST

चंबा: डलहौजी में सड़कों पर जमी हल्की बर्फ की परत से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिसलन के चलते डलहौजी-बनीखेत, बसस्टैंड सुभाष चौक सड़क मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती रही, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं, कई लोग पैदल ही सड़क पर गिरते-संभलते अपने गंतव्य की ओर चलते नजर आए. काफी जद्दोजहद के बाद वाहन डलहौजी तो पंहुच गए, लेकिन सड़क पर फिसलन के कारण वाहन स्किड होते रहे और लोगों को वाहनों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब डलहौजी में बर्फबारी के बाद इस तरह की परेशानियां देखने को मिली हो, लेकिन इस बार तो बर्फबारी ने सारी हदें तोड़ दी है. छठी बार हुए भारी हिमपात के बाद हालात बद से बदतर हो जा रहे हैं. एसडीम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल सड़कों पर बढ़ी फिसलन को लेकर ऐहतियात बरतने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और पर्यटक एहतियात बरतें. धूप निकलने के बाद ही गाड़ी को निकालें और खुद को कोहरे से बचाएं.

चंबा: डलहौजी में सड़कों पर जमी हल्की बर्फ की परत से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिसलन के चलते डलहौजी-बनीखेत, बसस्टैंड सुभाष चौक सड़क मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती रही, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं, कई लोग पैदल ही सड़क पर गिरते-संभलते अपने गंतव्य की ओर चलते नजर आए. काफी जद्दोजहद के बाद वाहन डलहौजी तो पंहुच गए, लेकिन सड़क पर फिसलन के कारण वाहन स्किड होते रहे और लोगों को वाहनों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब डलहौजी में बर्फबारी के बाद इस तरह की परेशानियां देखने को मिली हो, लेकिन इस बार तो बर्फबारी ने सारी हदें तोड़ दी है. छठी बार हुए भारी हिमपात के बाद हालात बद से बदतर हो जा रहे हैं. एसडीम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल सड़कों पर बढ़ी फिसलन को लेकर ऐहतियात बरतने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और पर्यटक एहतियात बरतें. धूप निकलने के बाद ही गाड़ी को निकालें और खुद को कोहरे से बचाएं.

Intro:पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी का दौर भले ही खत्म हो गया लेकिन लोगों की दुश्वारियां जारी हैं हालाँकि प्रशासन ने अधिकतर सड़क मार्गों को बहाल कर दिया है लेकिन डलहौजी की सडकों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है यहाँ सड़कों पर जमी हल्की बर्फ की परत से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । फिसलन के चलते डलहौजी-बनीखेत व बसस्टैंड-सुभाष चौक सड़क मार्ग पर दिन भर वाहनों की आवाजाही  प्रभावित होती रही जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि कई लोग भी पैदल ही सड़क पर गिरते संभलते अपने गंतव्य की ओर चलते नजर आए हालाँकि काफी जदोजहद के बाद वाहन डलहौजी तो पंहुच पाए लेकिन सड़क पर फिसलन के कारण वाहन स्किड होते रहे और लोगों को वाहनों को निकालने के लिए चल यार धक्का मार और कई प्रकार के जतन कर वाहन निकालते नजर आए बता दे यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की परेशानियां भारी बर्फबारी के बाद डलहौजी में खासकर देखने को मिलती हैBody:इस बार तो बर्फबारी ने सारी हदें तोड़ दी है छठी बार हुए भारी हिमपात के बाद हालात बद से बदतर हो जा रहे हैं क्या सड़क क्या दुकान क्या मकान हर जगह बर्फ ही बर्फ इस बर्फबारी ने लोगों को मुसीबत में डाल कर रखा है ।Conclusion:वहीं दूसरी और एसडीम डलहौजी डॉ मुरारी लाल का कहना है कि बर्फबारी के बाद सड़क पर स्पीड काफी बढ़ गया है ऐसे में लोग और पर्यटक एहतियात बरतें धूप निकलने के बाद ही गाड़ी को निकालें और कोहरे से अपने आप को बचाएं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.