चंबा: प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में रविवार से बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऊपरी क्षेत्रों में हो रही ताजा बर्फबारी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.
चंबा जिला के डलहौजी सलूणी तीसा और चंबा के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. वहीं, तापमान में आई गिरावट से चंबावासी ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं.
बता दें कि दो दिन पहले भारी बर्फबारी से पांगी घाटी को जोड़ने वाला साच पास मार्ग बंद हो गया था, जिसके चलते घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय से पहले ही कट हो चुका है. सर्दी की दस्तक ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अभी सर्दी 4-5 महीने चलने वाली है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. ऐसे में प्रशासन लगातार एहतियात बरतने की जरूरत है. प्रशासन को सर्दियों में होने वाली बर्फबारी के लिए पुख्ता इंतजाम करने होंगे.