ETV Bharat / state

4 दशकों से नहीं बन पाया सीकरी धार सीमेंट प्लांट, स्थानीय लोगों की नेताओं को दो टूक - लोकसबा चुनाव 2019

कई युवाओं को आज से 40 साल पहले सपने दिखाए गए थे कि चंबा जिला में सीकरी धार सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिससे चंबा जिला के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन सत्ता बदली, नेता बदले, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो चंबा सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा.

चंबा घाटी
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 10:17 PM IST

चंबाः लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल बज चुका है. दोनों प्रमुख सियासी पार्टियां अपने-अपने दावे कर लोगों को रिझाने में लगी है. चंबा का सीकरी धार सीमेंट प्लांट हमेशा राजनेति की भेंट चढ़ा है, कभी पूर्व सांसद शांता कुमार लोकसभा चुनाव के आसपास इस मुद्दे को उछालते नजर आए तो कभी कांग्रेस जेपी जैसी कंपनी को टेंडर की बात करती रही, लेकिन 40 साल का लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी आज तक चंबा जिला के लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ.

sikri dhar
चंबा घाटी

कई युवाओं को आज से 40 साल पहले सपने दिखाए गए थे कि चंबा जिला में सीकरी धार सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिससे चंबा जिला के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन सत्ता बदली, नेता बदले, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो चंबा सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा. जानकारी के अनुसार जिस पंचायत में ये प्लांट लगाया जाना था, वहां के लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं हुई है और सपने प्लांट के दिखाए जाते रहे हैं. चंबा जिला के युवाओं ने इस बार साफ शब्दों में कहा है कि अब इस सीकरी धार सीमेंट प्लांट के सपनों को दिखाना बंद कर दें.

जानकारी देते स्थानीय

बता दें कि शांता कुमार ने इस मुद्दे को खूब उछाला था. सवा पांच लाख की आबादी वाले इस जिले में तीन लाख 62 हजार के आसपास वोटर हैं. अब युवाओं और आम लोगों ने किशन कपूर और पवन काजल को साफ तौर पर कहा है कि सिर्फ सिकरीधार के नाम पर वोट ना मांगें. चंबा के युवाओं का कहना है कि पिछले 40 साल से सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा लोकसभा चुनाव के दौरान उछाला गया है. पिछले काफी सालों से हम सुनते आ रहे हैं, लेकिन चंबा के लोगों को दोनों सियासी पार्टियों ने बेवकूफ बनाया है. अब इतनी गुजारिश है कि इस मुद्दे की बात न करें तो बेहतर होगा.

चंबाः लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल बज चुका है. दोनों प्रमुख सियासी पार्टियां अपने-अपने दावे कर लोगों को रिझाने में लगी है. चंबा का सीकरी धार सीमेंट प्लांट हमेशा राजनेति की भेंट चढ़ा है, कभी पूर्व सांसद शांता कुमार लोकसभा चुनाव के आसपास इस मुद्दे को उछालते नजर आए तो कभी कांग्रेस जेपी जैसी कंपनी को टेंडर की बात करती रही, लेकिन 40 साल का लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी आज तक चंबा जिला के लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ.

sikri dhar
चंबा घाटी

कई युवाओं को आज से 40 साल पहले सपने दिखाए गए थे कि चंबा जिला में सीकरी धार सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिससे चंबा जिला के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन सत्ता बदली, नेता बदले, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो चंबा सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा. जानकारी के अनुसार जिस पंचायत में ये प्लांट लगाया जाना था, वहां के लोगों को आज तक सड़क नसीब नहीं हुई है और सपने प्लांट के दिखाए जाते रहे हैं. चंबा जिला के युवाओं ने इस बार साफ शब्दों में कहा है कि अब इस सीकरी धार सीमेंट प्लांट के सपनों को दिखाना बंद कर दें.

जानकारी देते स्थानीय

बता दें कि शांता कुमार ने इस मुद्दे को खूब उछाला था. सवा पांच लाख की आबादी वाले इस जिले में तीन लाख 62 हजार के आसपास वोटर हैं. अब युवाओं और आम लोगों ने किशन कपूर और पवन काजल को साफ तौर पर कहा है कि सिर्फ सिकरीधार के नाम पर वोट ना मांगें. चंबा के युवाओं का कहना है कि पिछले 40 साल से सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा लोकसभा चुनाव के दौरान उछाला गया है. पिछले काफी सालों से हम सुनते आ रहे हैं, लेकिन चंबा के लोगों को दोनों सियासी पार्टियों ने बेवकूफ बनाया है. अब इतनी गुजारिश है कि इस मुद्दे की बात न करें तो बेहतर होगा.


स्पेशल रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल  बज गया हैं दोनों प्रमुख सियासी पार्टियाँ अपन अपने दाव पेच लगाकर लोगों को रिझाने का कार्य कर रही है  लेकिन चंबा की इस बार कुछ हटके बोल रही हैं आपको बताते चले की चंबा का सिकरीधार सीमेंट प्लांट हमेशा राजनेति की भेंट चढ़ा है , कभी चंबा कांगड़ा से सांसद शांता कुमार लोकसभा चुनावों के आसपास उछालते तो कभी कांग्रेस जेपी जैसी कम्पनी को टेंडर की बात करती लेकिन 40 साल का लम्बा अरसा बीत जाने के बाद भी आजतक चबा जिला के लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ , कई युवाओं को आज से 40 साल पहले सपने दिखाए गए थे की चंबा जिला में सिकरीधार सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा जिससे चंबा जिला के हजारो युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन सत्ता बदली नेता बदले लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो चंबा सिकरीधार का मुद्दा ,हेरानी इस बात को लेकर होती है जिस पंचायत में ये  प्लांट लगाया जाना था वहां आज तक सड़क नसीब नहीं हुई हैं और सपने प्लांट के दिखाए जात्ते थे ,लेकिन चंबा जिला के युवाओं ने साफ़ कह दिया हैं की अब इस सिकरीधार के भूत को बंद कर दे , शांता कुमार ने इस मुद्दे को खूब भुनाया था आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए की सवा पांच लाख की अबादे वाले इस जिले में तीन लाख 62 हजार के आसपास वोट है और यहाँ सपने खूब दिखाए लेकिन अब युवाओं ने और आम लोगों ने किशन कपूर और पवन काजल को साफ़ टूर पे कहा हैं की सिर्फ सिकरीधार के नाम पे वोट ना मांगे ,बहुत बेबकूफ बनाया चंबा की जनता को अब नहीं बनेगी और मुद्दा चुनाव में हो यकीन सिकरीधार की बात न करें क्यूंकि आब कान भी पक चुके हैं .,

क्या कहते हैं चंबा के युवा और आम लोग
वहीँ दूसरी और चंबा के युवाओं का कहना हैं की पिछले 40 साल से सिकरीधार का मुद्दा खूब लोक सभा चुनाव के दौरान उछाला जाता रहा हैं पिछले काफी सालों से सुन्नते आ रहे है लेकिन चंबा के लोगों को दोनों सियासी पार्टियों ने बेबकूफ बनाया है  अब इतनी गुजारिश हैं की इस मुद्दे की बात ना करें तो बेहतर होगा .
Last Updated : Apr 5, 2019, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.