चंबा: हिमाचल सरकार की ओर से राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए धर्मशाला में आयोजित की जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. भरमौर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने भरमौर में अनौपचारिक बातचीत में ये बात कही.
कार्यक्रम के तहत सात नबंवर को प्रधानमंत्री धर्मशाला आएंगे और आठ नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह के आने का कार्यक्रम है. सीएम ने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य में अगर बाहर से आए इंवेस्टर्स निवेश करेंगे तो प्रदेश का विकास होगा.
लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पहली बार भरमौर के दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकरीधार सीमेंट प्लांट का मामला भी उनके ध्यान में है, जिसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.
वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के प्रयासों के बाद अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में 566 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, जिनमें से 81319 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. वहीं, इससे प्रदेश में करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.