चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद बागवान काफी परेशान हो गए हैं. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों की पल्म और सेब की फसल को बर्बाद कर दिया है.
सरकार से आर्थिक मदद की मांग
ओलावृष्टि के चलते बागवानों की सेब और पल्म की फसल झड़ गई है. जो फसल बच गई है, वह भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. लगातार हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों की परेशानी बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है.
करीब 1 महीने के बाद यह फसल पकने के बाद तैयार होती है, लेकिन उससे पहले ही ओलावृष्टि और बारिश ने इन फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. ओलावृष्टि से फसलों को जो नुकसान पहुंचा है, उसका दाम भी बाजार में अब बेहतर नहीं मिल पाएगा.
स्थानीय बागवान का कहना है कि भारी बारिश और ओलावृष्टि से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. बागवानों ने सरकार से मांग की है कि उनके लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया जाए.
ये भी पढ़ें: 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत