ETV Bharat / state

खजियार में पर्यटकों की संख्या बढ़ी, लोग उठा रहे सुहाने मौसम का लुत्फ

पर्यटन नगरी डलहौजी इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार नज़र आ रही है. तापमान में गिरावट के चलते ठंड भी बढ़ गई है. पर्यटक देवदारों के पेड़ों से घिरे गांवों और नगरों में जाकर आनंद उठा रहे हैं. (Pleasant weather in Himachal Chamba )

सुनहरी धूप
सुनहरी धूप
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 2:13 PM IST

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार नज़र आ रही है. तापमान में गिरावट के चलते ठंड भी बढ़ गई है. वहीं ,इस सर्द मौसम और सुनहरी धूप का मजा लेते पर्यटक डलहौजी के देवदारों के पेड़ों से घिरे खजियार, पंजपुला, डैनकुंड पर्यटन स्थलों में ठंडी हवाओं का आंनद उठा रहे हैं. (Pleasant weather in Himachal Chamba )

पिछले कुछ महीनों से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन व्यापारियों के चेहरों में अब पर्यटकों के आने से रौनक दिख रही है. वहीं, पर्यटन स्थल खजियार में गुजरात से आए पर्यटक खजियार की सुंदर वादियों का आंनद लेते हुए गरबा नृत्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल में डलहौजी का खजियार बहुत सुंदर पर्यटन स्थल है.यहां का मौसम बहुत अच्छा है. हम चाहेंगे कि हम बार-बार यहां घूमने के लिए आए. (Himachal Weather Updates)

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार नज़र आ रही है. तापमान में गिरावट के चलते ठंड भी बढ़ गई है. वहीं ,इस सर्द मौसम और सुनहरी धूप का मजा लेते पर्यटक डलहौजी के देवदारों के पेड़ों से घिरे खजियार, पंजपुला, डैनकुंड पर्यटन स्थलों में ठंडी हवाओं का आंनद उठा रहे हैं. (Pleasant weather in Himachal Chamba )

पिछले कुछ महीनों से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन व्यापारियों के चेहरों में अब पर्यटकों के आने से रौनक दिख रही है. वहीं, पर्यटन स्थल खजियार में गुजरात से आए पर्यटक खजियार की सुंदर वादियों का आंनद लेते हुए गरबा नृत्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल में डलहौजी का खजियार बहुत सुंदर पर्यटन स्थल है.यहां का मौसम बहुत अच्छा है. हम चाहेंगे कि हम बार-बार यहां घूमने के लिए आए. (Himachal Weather Updates)

ये भी पढ़ें : हिमाचल में हल्की बर्फबारी की संभावना, ऐसा रहेगा देश का मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.