ETV Bharat / state

MP में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश में चंबा के पायलट मोहित की मौत, कल होगा अंतिम संस्कार

Aircraft crash in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एयरक्राफ्ट क्रैश में चंबा के पायलट मोहित की मौत हो गई है. वह ग्राम पंचायत पुखरी के रहने वाले थे. मोहित की मौत की खबर के बाद से उनके घर पर गम का माहौल है. फिलहाल, उनके परिजन मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो चुके हैं. कल सुबह शव चंबा पहुंचा जाएगा. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

MP में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश में चंबा के पायलट मोहित की मौत
MP में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश में चंबा के पायलट मोहित की मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 5:33 PM IST

चंबा: मध्य प्रदेश के बालाघाट में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश में चंबा जिले के डलहौजी उपमंडल के तहत आने वाले बनीखेत के पायलट मोहित ठाकुर, पुत्र कौशल ठाकुर की मौत हो गई है. मोहित ठाकुर ग्राम पंचायत पुखरी के रहने वाले थे, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वे ट्रेनी पायलटों को प्रशिक्षण दे रहे थे. इस दर्दनाक हादसे में उनके साथ ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका की भी मौत हो गई.

कल होगा अंतिम संस्कार: मोहित की मौत की खबर के बाद से उनके घर पर गम का माहौल है. जहां, उनकी मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, हादसे की सूचना के बाद ही मोहित के पिता अन्य परिजनों के साथ मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए थे. मोहित का शव हिमाचल लाया जा रहा है. कल सुबह शव के चंबा पहुंचने की उम्मीद है. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दर्दनाक हादसे में ट्रेनी पायलट की भी हुई मौत.
दर्दनाक हादसे में ट्रेनी पायलट की भी हुई मौत.

बचपने से पढ़ाई में थे तेज: बनीखेत की ग्राम पंचायत पुखरी के निवासी मोहित ठाकुर बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे. उन्होंने गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी से शिक्षा ग्रहण की है. इसके बाद बरेली में पायलट की शिक्षा ग्रहण करके वह पायलट बनें. उनके परिवार में एक भाई और माता-पिता है. भाई हमीरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा है. माता सरकारी स्कूल में शिक्षक है और पिता निजी कंपनी में इंजीनियर हैं. मोहित ठाकुर की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे गांव में मातम का माहौल है.

कई युवाओं की प्रेरणा थे मोहित: क्षेत्र के कई युवाओं के लिए मोहित उनकी प्रेरणा थे. कई युवाओं को मोहित पायलेट बनने का सपना भी दिखा रहे थे. वो हमेशा आसमान में उड़ने की बात करते थे और युवाओं को भी यही लगता था की वह मोहित की तरह पायलेट बनकर देश की सेवा करें. लेकिन, युवाओं के आइडल मोहित अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं.

ये भी पढ़ें: बालाघाट के लांजी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत

चंबा: मध्य प्रदेश के बालाघाट में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश में चंबा जिले के डलहौजी उपमंडल के तहत आने वाले बनीखेत के पायलट मोहित ठाकुर, पुत्र कौशल ठाकुर की मौत हो गई है. मोहित ठाकुर ग्राम पंचायत पुखरी के रहने वाले थे, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वे ट्रेनी पायलटों को प्रशिक्षण दे रहे थे. इस दर्दनाक हादसे में उनके साथ ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका की भी मौत हो गई.

कल होगा अंतिम संस्कार: मोहित की मौत की खबर के बाद से उनके घर पर गम का माहौल है. जहां, उनकी मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, हादसे की सूचना के बाद ही मोहित के पिता अन्य परिजनों के साथ मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए थे. मोहित का शव हिमाचल लाया जा रहा है. कल सुबह शव के चंबा पहुंचने की उम्मीद है. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

दर्दनाक हादसे में ट्रेनी पायलट की भी हुई मौत.
दर्दनाक हादसे में ट्रेनी पायलट की भी हुई मौत.

बचपने से पढ़ाई में थे तेज: बनीखेत की ग्राम पंचायत पुखरी के निवासी मोहित ठाकुर बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे. उन्होंने गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी से शिक्षा ग्रहण की है. इसके बाद बरेली में पायलट की शिक्षा ग्रहण करके वह पायलट बनें. उनके परिवार में एक भाई और माता-पिता है. भाई हमीरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा है. माता सरकारी स्कूल में शिक्षक है और पिता निजी कंपनी में इंजीनियर हैं. मोहित ठाकुर की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे गांव में मातम का माहौल है.

कई युवाओं की प्रेरणा थे मोहित: क्षेत्र के कई युवाओं के लिए मोहित उनकी प्रेरणा थे. कई युवाओं को मोहित पायलेट बनने का सपना भी दिखा रहे थे. वो हमेशा आसमान में उड़ने की बात करते थे और युवाओं को भी यही लगता था की वह मोहित की तरह पायलेट बनकर देश की सेवा करें. लेकिन, युवाओं के आइडल मोहित अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं.

ये भी पढ़ें: बालाघाट के लांजी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.