चंबा: जिला चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर राजपुरा के पास पिकअप गाड़ी ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क पर पलट गई. कार में चार लोग सवार थे. गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी से सवार लोगों को बाहर निकाला.
![Pickup vehicle and car collision in Chamba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-chambameisadakhadsakoinuksannahi-ing-10003_22102020161738_2210f_1603363658_450.jpg)
चंबा के एसपी अरुल कुमार का कहना है राजपुरा के पास पिकअप गाड़ी ने अल्टो कार को टक्कर मारी है जिसमें किसी को चोट नहीं आई है. तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है और पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ और निश्चित तौर पर पुलिस कार्रवाई कर रहा है.