ETV Bharat / state

भरमौर के न्याग्रां में गहरे नाले में गिरी पिकअप, दो युवकों की मौके पर मौत

जिला चंबा के न्याग्रां में सिग्नल प्वाईंट पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150-200 मीटर नीचे गहरे घराट नाला में जा गिरी. जिसके दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान वाहन चालक अमित कुमार पुत्र छैल राम निवासी ग्रोंडा डाकघर बजोल और अजय कुमार पुत्र सरवन कुमार निवासी त्रांगड़ के तौर पर हुई है.

Chamba Pickup Accident News, चंबा पिकअप एक्सीडेंट न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप.
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 6:00 PM IST

चंबा: उपमंडल के न्याग्रां में सिग्नल प्वाईंट पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150-200 मीटर नीचे गहरे घराट नाला में जा गिरी. जिसके दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान वाहन चालक अमित कुमार पुत्र छैल राम निवासी ग्रोंडा डाकघर बजोल और अजय कुमार पुत्र सरवन कुमार निवासी त्रांगड़ के तौर पर हुई है. मृतकों के शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों के सुपूर्द कर दिया है.

चालक ने वाहन के ऊपर से नियंत्रण खो दिया

जानकारी के अनुसार अमित कुमार और अजय कुमार शुक्रवार रात को फोन करने के लिए पिकअप नंबर एचपी 53 डी-7600 में न्याग्रां से सिग्नल प्वाईंट की ओर निकले थे. इस दौरान न्याग्रां में सिग्नल प्वाईंट के निकट अचानक चालक ने वाहन के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और यह गहरे नाले में जा गिरी.

Chamba Pickup Accident News, चंबा पिकअप एक्सीडेंट न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप.

परिणामस्वरूप दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना का पता शनिवार को चला, जब वाहन मालिक के संपर्क करने पर ना तो चालक और ना ही वाहन का पता चला. इस दौरान न्याग्रां के सिग्नल प्वाईंट पर एक वाहन को गहरे नाले में देखा. जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस चौकी होली को दी.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है

लिहाजा चौकी प्रभारी अशोक कुमार की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव निकाल पोस्टमार्टम हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली (Community Health Center Holi) पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. उधर, पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिमला: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बिगड़ी युवती की तबीयत, 19 दिन बाद हुई मौत

चंबा: उपमंडल के न्याग्रां में सिग्नल प्वाईंट पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150-200 मीटर नीचे गहरे घराट नाला में जा गिरी. जिसके दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान वाहन चालक अमित कुमार पुत्र छैल राम निवासी ग्रोंडा डाकघर बजोल और अजय कुमार पुत्र सरवन कुमार निवासी त्रांगड़ के तौर पर हुई है. मृतकों के शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों के सुपूर्द कर दिया है.

चालक ने वाहन के ऊपर से नियंत्रण खो दिया

जानकारी के अनुसार अमित कुमार और अजय कुमार शुक्रवार रात को फोन करने के लिए पिकअप नंबर एचपी 53 डी-7600 में न्याग्रां से सिग्नल प्वाईंट की ओर निकले थे. इस दौरान न्याग्रां में सिग्नल प्वाईंट के निकट अचानक चालक ने वाहन के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और यह गहरे नाले में जा गिरी.

Chamba Pickup Accident News, चंबा पिकअप एक्सीडेंट न्यूज
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप.

परिणामस्वरूप दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना का पता शनिवार को चला, जब वाहन मालिक के संपर्क करने पर ना तो चालक और ना ही वाहन का पता चला. इस दौरान न्याग्रां के सिग्नल प्वाईंट पर एक वाहन को गहरे नाले में देखा. जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस चौकी होली को दी.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है

लिहाजा चौकी प्रभारी अशोक कुमार की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव निकाल पोस्टमार्टम हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली (Community Health Center Holi) पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. उधर, पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिमला: कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बिगड़ी युवती की तबीयत, 19 दिन बाद हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.