चंबा: जिला चंबा में कर्फ्यू के बाद गुरूवार को जिला प्रशासन ने लोगों को 10 बजे से लेकर 2 बजे तक खाद्य सामग्री सहित एटीएम में जाने की इजाजत दी है. हालांकि प्रशासन की इस पहल का सम्मान करते लोग दिखाई दिए. लोगों ने सबसे पहले राशन की दुकानों से राशन खरीदा और राशन लेने के लिए सबसे बड़ी बात सोशल डिस्टेंस को तरजीह दी.
लोग 1 मीटर की दूरी पर एक दूसरे व्यक्ति से सोशल डिस्टेंस बनाए रखे हुए थे और पहली बार देखा गया कि प्रशासन के आदेशों को लोगों ने बखूबी निभाया. चंबा जिला के सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों ने राशन लिया इसके अलावा लोगों ने सब्जी मंडी से सब्जियां भी खरीदी और लोग एटीएम भी गए हालांकि लोगों ने प्रशासन के आदेशों को सम्मान के साथ निभाया यह पहला मौका है जब कर्फ्यू के बाद इस तरह से लोग अपने घरों में रह रहे हैं.
जिला के डिप्टी कमिश्नर विवेक भाटिया का कहना है कि चंबा में धारा 144 और कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके बाद लोग इसका बखूबी सम्मान भी कर रहे हैं. हमने जनता के लिए आज खाद्य सामग्री सहित अन्य सामानों के लिए समय निर्धारित किया था जिसमें लोग 10 बजे से लेकर 2 बजे तक सामान ले सकते हैं. ऐसे में खासकर लोग सोशल डिस्टेंस बनाए रखे दिखाई दिए जो सबसे बड़ी बात है.
डिप्टी कमिश्नर विवेक भाटिया ने कहा कि हमारा मकसद कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को बचाना है इसलिए ही लोग अपने घरों में रहे, हालांकि हमने दिन छोड़कर तीसरे दिन लोगों को खाद्य सामग्री सहित अन्य सामानों को देने की छूट दी है.
ये भी पढ़ें- मरीजों के लिए IGMC ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूम