चंबाः पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में लोगों के अंदर गुस्सा भरा हुआ था, हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रहा था. हर तरफ पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला लेने की बात कही जा रही थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद लोगों में खुशी की लहर है.
प्रदेशभर में पाकिस्तान के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद लोगों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. जिला चंबा में भी लोगों ने सरकार और भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की तारीफ की है. जिला चंबा के लोगों का कहना है कि जो कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ की गई है उससे उन्हें काफी सुकून मिला है.
लोगों का कहना है कि भारतीय सेना ऐसी कार्रवाई करती रहे और आतंकवाद को जड़ से खत्म करे. उन्होंने कहा कि सेना के चाहिए कि वो आतंक के आका हाफिज सईद को जिंदा पकड़कर लाए, ताकि उसका हिसाब भारत की जनता कर सके.