ETV Bharat / state

पांगी के लिए हवाई उड़ानें न होने पर लोगों में नाराजगी, DC चंबा को सौंपा ज्ञापन

बर्फबारी के चलते लोगों को पांगी घाटी से बाहर निकलने का एकमात्र साधन हवाई उड़ान ही है, लेकिन समय पर हवाई उड़ान न होने के कारण लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ में करीब दस दिनों से कई रोगी घाटी से बाहर निकलने के लिए इंतजार में बैठे हैं.

People over lack of air flights to Pangi submitted memorandum to DC Chamba, पांगी के लिए हवाई उड़ानें न होने से परेशान लोगों ने DC चंबा को सौंपा ज्ञापन
पांगी के लिए हवाई उड़ानें न होने से परेशान लोगों ने DC चंबा को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:27 PM IST

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए हवाई उड़ानें न होने के कारण घाटी के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कल भी शेडयूल के मुताबिक पांगी मुख्यालय किलाड़ के लिए हवाई उड़ान न हो पाने के कारण लोगों और रोगियों को हैलीपैड से वापस लौटना पड़ा था.

वहीं, गुरूवार को भी शेडयूल के मुताबिक पांगी के लिए हवाई उड़ान नहीं हो पाई. जिससे लोगों को मायूसी ही हाथ लगी है. इसी को लेकर पांगी कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया से मिला और उनके माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा. जिसमें जल्द पांगी घाटी के लिए हवाई उड़ानें करवाने की मांग की गई है.

वीडियो.

गौरतलब है कि बर्फबारी के चलते लोगों को पांगी घाटी से बाहर निकलने का एकमात्र साधन हवाई उड़ान ही है, लेकिन समय पर हवाई उड़ान न होने के कारण लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ में करीब दस दिनों से कई रोगी घाटी से बाहर निकलने के लिए बैठे हैं. इस समय पांगी का सड़क सम्पर्क शेष विश्व से कटा है और लोग घाटी से निकलने के लिए हवाई उड़ानों पर ही निर्भर हैं.

पांगी कल्याण संघ के अध्यक्ष भगत बड़ोत्रा ने कहा कि पांगी घाटी के लिएइस सीजन में हवाई उड़ानें नहीं हो पाई हैं. जिससे पांगी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनके अनुसार घाटी में इस समय 4 से 5 फुट तक बर्फ मौजूद है और सभी सड़क मार्ग बंद पड़े हैं.

पांगी के अन्य निवासियों के अनुसार लाहौल स्पीति के लिए निर्धारित शेडयूल के मुताबिक हवाई उड़ानें नहीं हो रही है, जबकि पांगी के लिए भी उड़ानें नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने जल्द उड़ानें करवाने की सरकार से मांग की है. इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश सरकार से पांगी के लिए प्रस्तावित चैहणी पास सुरंग का निर्माण करवाने की भी मांग की है, ताकि सर्दियों के दिनों में भी पांगी घाटी का सम्पर्क शेष विश्व से जुड़ा रहे.

ये भी पढ़ें- पालमपुर के रहने वाले 3 जाट रेजिमेंट के जवान की शौर्यगाथा, 20 आतंकियों से लड़ते-लड़ते ऐसे पाई थी शहादत

चंबा: जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए हवाई उड़ानें न होने के कारण घाटी के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कल भी शेडयूल के मुताबिक पांगी मुख्यालय किलाड़ के लिए हवाई उड़ान न हो पाने के कारण लोगों और रोगियों को हैलीपैड से वापस लौटना पड़ा था.

वहीं, गुरूवार को भी शेडयूल के मुताबिक पांगी के लिए हवाई उड़ान नहीं हो पाई. जिससे लोगों को मायूसी ही हाथ लगी है. इसी को लेकर पांगी कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया से मिला और उनके माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा. जिसमें जल्द पांगी घाटी के लिए हवाई उड़ानें करवाने की मांग की गई है.

वीडियो.

गौरतलब है कि बर्फबारी के चलते लोगों को पांगी घाटी से बाहर निकलने का एकमात्र साधन हवाई उड़ान ही है, लेकिन समय पर हवाई उड़ान न होने के कारण लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ में करीब दस दिनों से कई रोगी घाटी से बाहर निकलने के लिए बैठे हैं. इस समय पांगी का सड़क सम्पर्क शेष विश्व से कटा है और लोग घाटी से निकलने के लिए हवाई उड़ानों पर ही निर्भर हैं.

पांगी कल्याण संघ के अध्यक्ष भगत बड़ोत्रा ने कहा कि पांगी घाटी के लिएइस सीजन में हवाई उड़ानें नहीं हो पाई हैं. जिससे पांगी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनके अनुसार घाटी में इस समय 4 से 5 फुट तक बर्फ मौजूद है और सभी सड़क मार्ग बंद पड़े हैं.

पांगी के अन्य निवासियों के अनुसार लाहौल स्पीति के लिए निर्धारित शेडयूल के मुताबिक हवाई उड़ानें नहीं हो रही है, जबकि पांगी के लिए भी उड़ानें नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने जल्द उड़ानें करवाने की सरकार से मांग की है. इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश सरकार से पांगी के लिए प्रस्तावित चैहणी पास सुरंग का निर्माण करवाने की भी मांग की है, ताकि सर्दियों के दिनों में भी पांगी घाटी का सम्पर्क शेष विश्व से जुड़ा रहे.

ये भी पढ़ें- पालमपुर के रहने वाले 3 जाट रेजिमेंट के जवान की शौर्यगाथा, 20 आतंकियों से लड़ते-लड़ते ऐसे पाई थी शहादत

Intro:पांगी घाटी के लिए उड़ान नहीं होने से पांगी कल्याण संघ ने उपायुक्त चंबा को सौंपा ज्ञापन
रेडी टू पब्लिश
चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लिए हवाई उड़ानें न होने के कारणघाटी के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछलेकल भी शैडयूल के मुताबिक पांगी मुख्यालय किलाड़ के लिए हवाई उड़ान न होपाने के कारण लोगों तथा रोगियों को हैलीपैड से वापस लौटना पड़ा था। आज भीशैडयूल के मुताबिक पांगी के लिए हवाई उड़ान नहीं हो पाई जिससे लोगों कोआज भी मायूसी ही हाथ लगी है। इसी को लेकर पांगी कल्याण संघ का एकप्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया से मिला तथा उनकेमाध्यमसेसरकार को ज्ञापन भेजा जिसमें जल्द पांगी घाटी के लिए हवाई उड़ानें करवाने
की मांग की।Body:गौरतलब है कि बर्फबारी के चलते लोगो को पांगी घाटी से बाहर निकलने का एकमात्र साधन हवाई उड़ान ही है। लेकिन समय पर हवाई उड़ान न होने के कारण लोगजिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ में करीब दस दिनोंसे कई रोगी घाटी सेबाहरनिकलने के लिए बैठे हैं। इस समय पांगी का सड़़कसम्पर्क शेष विश्व से कटा है तथा लोग घाटी से निकलने के लिए हवाई उड़ान
पर ही निर्भर हैंConclusion:पांगी कल्याण संघ के अध्यक्ष भगत बड़ोत्रा ने कहा कि पांगी घाटी के लिएइस सीजन में हवाई उड़ानें नहीं हो पाई हैं जिससे पांगी वासियो को काफीदिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार घाटी में इस समय 4 से 5फुट तक बर्फ मौजूद है तथा सभी सड़क मार्ग बंद पड़े हैं। ऐसे में लोगों कोघाटी से बाहर निकलने के लिए हवाई उड़ानें ही एकमात्र साधन हैं। उनकेअनुसार घाटी मेंकईरोग तथा अन्य लोग भी हवाई उड़ान का इंतजार कर रहे हैंलेकिन शैडयूल के मुताबिक हवाई उड़ानें नहीं हो पा रही है। इसलिए सरकारजल्द पांंगी के लिए हवाई उड़ानें करवाए। पांगी के अन्य निवासियों केअनुसार लाहौल स्पीति के लिए निर्धारित शैडयूल के मुताबिक हवाई उड़ानें होरही हैं जबकि पांगी के लिए उड़ानें नहीं हो पा रही हैं। उन्होेंने जल्दउड़ानें करवाने की सरकार से मांग की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेशसरकार से पांगी के लिए प्रस्तावित चैहणी पास सुरंग का निर्माण करवाने कीभी मांग की है ताकि सर्दियों के दिनों में भी पांगी घाटीका सम्पर्क शेषविश्व से जुड़ा रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.