ETV Bharat / state

किसानों, कामगार और गरीब जनता को मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ- राकेश बबली - चंबा की लेटेस्ट खबरें

भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली चंबा जिले के दौरे पर थे. डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए बीजेपी ने हर बूथ पर प्रहरी तैनात किए हैं. ताकि किसानों की समस्या सरकार तक पहुंच सके.

people-of-himachal-will-get-the-benefit-of-government-schemes
फोटो.
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:27 PM IST

डलहौजी/चंबा: कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली ने शुक्रवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत का दौरा किया. इस दौरान पत्रकारों को चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश के नौ करोड़ बयासी लाख किसानों के खाते में साल के 6 हजार रुपये डाल कर उन्हें सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो किसान आंदोलन कर रहे थे, वहां कोई किसान नहीं है, तंबू खाली पड़े हैं, किसान तो खेतों में काम कर रहे हैं. वहां सिर्फ कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बैठे है. किसान मोर्चा के प्रदेश ने कहा कि हम लोग हिमाचल के तीन लाख किसानों के हस्ताक्षर करवा कर कृषि कानूनों के समर्थन में राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज रहे हैं. क्योंकि हिमाचल का किसान मोदी जी के कृषि कानूनों का समर्थन करता है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक साथ 197 करोड़ रुपए कृषि मंडियों के लिए स्वीकृत किए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बाहर न जाना पड़े. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर बूथ पर 15 बूथ प्रहरी तैनात किए हैं. ताकि वह किसानों की समस्या को हम तक पहुंचा सके और उन समस्याओं का हल निकाला जा सके.

हमारी सरकार ने गरीब परिवारों की बेटी की शादी के लिए 75 हजार रुपये देने की योजना भी चलाई है, जिससे गरीब परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिली है. आगामी 2022 में भी प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी. इसमें कोई दो राय नही है.

ये भी पढ़ें: शिक्षक राजकुमार का सिर्फ एक ख्वाब, ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों में नाम रोशन करें उनके बच्चे

डलहौजी/चंबा: कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली ने शुक्रवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत का दौरा किया. इस दौरान पत्रकारों को चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश के नौ करोड़ बयासी लाख किसानों के खाते में साल के 6 हजार रुपये डाल कर उन्हें सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो किसान आंदोलन कर रहे थे, वहां कोई किसान नहीं है, तंबू खाली पड़े हैं, किसान तो खेतों में काम कर रहे हैं. वहां सिर्फ कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बैठे है. किसान मोर्चा के प्रदेश ने कहा कि हम लोग हिमाचल के तीन लाख किसानों के हस्ताक्षर करवा कर कृषि कानूनों के समर्थन में राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज रहे हैं. क्योंकि हिमाचल का किसान मोदी जी के कृषि कानूनों का समर्थन करता है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक साथ 197 करोड़ रुपए कृषि मंडियों के लिए स्वीकृत किए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बाहर न जाना पड़े. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर बूथ पर 15 बूथ प्रहरी तैनात किए हैं. ताकि वह किसानों की समस्या को हम तक पहुंचा सके और उन समस्याओं का हल निकाला जा सके.

हमारी सरकार ने गरीब परिवारों की बेटी की शादी के लिए 75 हजार रुपये देने की योजना भी चलाई है, जिससे गरीब परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिली है. आगामी 2022 में भी प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी. इसमें कोई दो राय नही है.

ये भी पढ़ें: शिक्षक राजकुमार का सिर्फ एक ख्वाब, ओलंपिक और कॉमनवेल्थ खेलों में नाम रोशन करें उनके बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.