चंबा: प्रदेश के जिला ऊना तक रेल जबकि उसके बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में कुल 128 लोगों ने आज जिला चंबा की सीमा में प्रवेश किया. उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने बताया कि जिला के एंट्री प्वाइंट पर सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके बाद उन्हें निगम की बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थानों के लिए भेज दिया गया है.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि इन 128 में सबसे ज्यादा 54 लोग चंबा उपमंडल के हैं, जबकि भटियात के 51, डलहौजी के 14, भरमौर के 6, चुराह का 1 व सलूणी उपमंडल के 2 लोग इसमें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. यह सभी लोग गोवा से आए हैं और गोवा ग्रीन जोन में आता है. इसीलिए इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन के बजाय होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इन सभी को होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन जंप करने वालों पर चंबा पुलिस सख्त, 8 के खिलाफ मामला दर्ज
बाहरी राज्यों से आए लोगों को ये यह भी बताया गया है कि उनकी पंच अस्त्र मैकेनिज्म से निगरानी की जाएगी. किसी भी व्यक्ति के इसकी अवहेलना करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ में उसे संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा.
विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा में इस समय कुल 55 बफर क्वारंटाइन सुविधाएं मौजूद हैं. इनमें से 37 वर्तमान में एक्टिव हैं और इनमें 797 व्यक्ति रह रहे हैं. इस समय जिला चंबा में उपलब्ध संस्थागत क्वारंटाइन में 2,366 लोगों को रखने की क्षमता मौजूद है और इसे और भी बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बूट पॉलिश करने वालों का धंधा चौपट, 50 से 100 रूपये कमाने भी हुए मुश्किल