ETV Bharat / state

प्रदेश भर में विधायकों की यात्रा भत्ते का पूरजोर विरोध जारी, चंबा में पेंशनरों ने जताया रोष - मेडिकल भत्ता बढ़ाने की मांग

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई ने प्रदेश सरकार के विधायकों के यात्रा भत्ते को बढ़ाने के फैसले का विरोध किया है. गुरुवार को आयोजित बैठक में सांसदों व विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए अलग से वित्त आयोग का गठन करने को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई.
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:56 AM IST

चंबा: जिला में पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई ने विधायकों के यात्रा भत्ते को बढ़ाए जाने के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है. खंड इकाई की मासिक बैठक में पेंशनरों और जनहित से जुड़ी विभिन्न मांगों व समस्याओं पर भी चर्चा की गई.

travel allowance of MLAs
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई.

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि जब राष्ट्र-एक, एक संविधान और एक कानून सभी देशवासियों पर लागू है और कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए वेतन आयोग वेतन व भत्ते निर्धारित करता है. ऐसे में देश के सांसद व प्रदेश के विधायक कैसे खुद तालियां बजाकर अपने वेतन व भत्ते बढ़ा लेते हैं.

बैठक में सांसदों व विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए अलग से वित्त आयोग का गठन करने को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने 65 से 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनरों की पेंशन में पांच से पंद्रह फीसदी की बढ़ोतरी कर मूल पेंशन में समायोजित करने की मांग उठाई.

वक्ताओं ने पेंशनरों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए जल्द बजट का प्रावधान भी मांगा. इसके अलावा मेडिकल भत्ते को 400 रुपये मासिक से बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की मांग भी उठाई.

चंबा: जिला में पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई ने विधायकों के यात्रा भत्ते को बढ़ाए जाने के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है. खंड इकाई की मासिक बैठक में पेंशनरों और जनहित से जुड़ी विभिन्न मांगों व समस्याओं पर भी चर्चा की गई.

travel allowance of MLAs
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई.

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि जब राष्ट्र-एक, एक संविधान और एक कानून सभी देशवासियों पर लागू है और कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए वेतन आयोग वेतन व भत्ते निर्धारित करता है. ऐसे में देश के सांसद व प्रदेश के विधायक कैसे खुद तालियां बजाकर अपने वेतन व भत्ते बढ़ा लेते हैं.

बैठक में सांसदों व विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए अलग से वित्त आयोग का गठन करने को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने 65 से 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनरों की पेंशन में पांच से पंद्रह फीसदी की बढ़ोतरी कर मूल पेंशन में समायोजित करने की मांग उठाई.

वक्ताओं ने पेंशनरों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए जल्द बजट का प्रावधान भी मांगा. इसके अलावा मेडिकल भत्ते को 400 रुपये मासिक से बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की मांग भी उठाई.

Intro:पेंशनर की माग एक हजार तक मिले मेडिकल भत्ता , मीटिंग के दौरान रखी सरकार से मांग ,

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई की मासिक बैठक का आयोजन बीरबार को धुलारा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड इकाई के मुख्य सलाहकार प्रीतम भारद्वाज ने की। बैठक में वक्ताओं ने हाल ही में विधायकों के यात्रा भत्ते को बढ़ाए जाने के फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। बैठक में पेंशनरों के अलावा जनहित से जुड़ी विभिन्न मांगों व समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जब राष्ट्र-एक, एक संविधान और एक कानून सभी देशवासियों पर लागू है। और कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए वेतन आयोग वेतन व भत्ते निर्धारित करता है। ऐसे में देश के सांसद व प्रदेश के विधायक कैसे स्वयं तालियां बजाकर अपने वेतन व भत्ते बढ़ा लेते हैंBody:बैठक में महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया कि सांसदों व विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए अलग से वित्त आयोग का गठन किया जाए। बैठक में वक्ताओं ने 65 से 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों की पेंशन में पांच से पंद्रह फीसदी की बढ़ोतरी कर मूल पेंशन में समायोजित करने की मांग उठाई। वक्ताओं ने पेंशनरों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु जल्द बजट का प्रावधान भी मांगाConclusion:उन्होंने मेडिकल भत्ते को 400 रुपए मासिक से बढ़ाकर एक हजार रुपए करने की मांग भी सरकार से की। बैठक में जिला प्रतिनिधि केडी ठाकुर, महासचिव ओंकार सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष करनैल सिंह राणा, प्रेस सचिव सोमदत्त शर्मा, विचित्र सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, खैदी राम, कमल कुमार, प्रकाश गोस्वामी, राज सिंह, लेख चंद, चूहड राम, कांता देवी, खेलो राम, सुशीला ठाकुर, बलवान सिंह राणा व जोगिंद्र सिंह समेत 45 पेंशनरों ने हिस्सा लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.