चंबा: विकास खंड मैहला के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बलोठ व खुंदेल में जियो टावर में नेटवर्क ना होने से ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिला. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां स्थापित टावर को सुचारू किया जाए, ताकि ग्रामीणों को इंटरनेट सुविधा मिल सकें.
ग्रामीण मिलाप ठाकुर ने बताया कि पंचायत में जियो टावर चार साल पहले स्थापित किया गया है, लेकिन अभी तक इस टावर को चालू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा कैमरे स्थापित नहीं किए गए हैं, जिससे इस संबंध में कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है.
मिलाप ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के चलते स्कूलों की पढ़ाई भी ऑनलाइन चल रही है. ऐसे में यहां टावर चालू न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और वो ऑनलाइन शिक्षा से महरूम हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सिग्नल ना होने की वजह से आपातकाल की स्थिति में ग्रामीण एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पाते हैं, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि इस संबंध में कंपनी प्रबंधन से भी वार्तालाप की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में क्षेत्र में स्थापित जियो टावर सफेद हाथी बन चुका है.
ये भी पढ़ें: लंबे अंतराल के बाद खुले मां नैना देवी के कपाट, बरती जा रही हैं ये सावधानियां