चंबा: उपमंडल की घरेड़ पंचायत के थल्ला में पुल से गिरकर बुड्डिल नाले में बहे 8 वर्षीय मासूम का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है. पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने नाले और खड़ा मुख स्थित बांध का चप्पा-चप्पा वोट की मदद से छान मारा है.
बावजूद इसके अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. लिहाजा अब रविवार को एक बार फिर इन स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. जानकारी के अनुसार भरमौर थाना की पुलिस टीम समेत पर्वतारोहण केंद्र व ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश में गुरुवार देर शाम से ही तलाशी अभियान शुरू किया है. जिसके बाद शुक्रवार को भी पुलिस टीम बच्चे की तलाश में जुटी रही.
इस दौरान नाले पर बने बांध का पानी भी रोका गया, लेकिन लापता बच्चे का कोई भी पता नहीं चल सका. वहीं, शनिवार को नाले के अलावा खड़ा मुख स्थित एनएचपीसी के बांध में वोट की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया और यह दिन भर जारी रहा.
इसके अलावा ग्रामीण भी नाले के अलग-अलग हिस्सों में बच्चे की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम को भाई के साथ घर की ओर लौट रहा लूनी गांव का 8 वर्षीय निवेश थल्ला में पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर नाले के तेज बहाव में बह गया था.
उधर पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान का कहना है कि शनिवार को भी नाले और खड़ा मुख बांध में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. उन्होंने बताया कि रविवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.