चंबा : जिले के रजेरा-झुलाड़ा मार्ग भूस्खलन की वजह से करीब 1 महीने से बंद पड़ा हुआ है. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक महीना पहले इस मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन अब तक हालत ठीक नहीं हुए हैं.
यहां केआस पास के गांव के लोगों को ऊपर पहाड़ी से करीब 2 किलोमीटर की चढ़ाई करके दूसरी तरफ जाना पड़ रहा है. कई बार यहां के लोगों से मार्ग को बहाल करने की बात विभाग से की , लेकिन अभी तक विभाग रास्ते को बहाल नहीं कर पाया.
लोगों ने विधायक को इसके बारे में अवगत करवाया. इसी को लेकर विधायक ने सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने हालात का जायजा लिया. उन्होंने तुरंत यहां कोई ना कोई उपाय कर इस मार्ग को खोलने के आदेश प्रशासन को दिए.
एस डी एम शिवम् प्रताप चौहान ने बताया रास्ता जल्द खुले इसके प्रयास किए जा रहे है. विधायक पवन नैय्यर ने बताया रजेरा-झुलाड़ा मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ था. जिसके यह रास्ता बंद हो गया है. लोगों की समस्या को देखते हुए यहां पर सभी विभागीय अधिकारी के साथ सामूहिक दौरा किया है.जल्द मार्ग खुलेगा और लोगों की परेशानी दूर होगी.