चंबा: भटियात विधानसभा क्षेत्र में विधायक विक्रम जरयाल ने दो दिनों में करोड़ों रुपयों की योजनाओंं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इसी कड़ी में शनिवार को विधायक विक्रम जरयाल ने रायपुर पंचायत में जल शक्ति विभाग की हडवानी चेली, द्रमण, फगोट व सिशन दी वेही पेयजल योजना का शिलान्यास किया. योजना के निर्माण पर 31 लाख 19 हजार की राशि खर्च की जाएगी, जबकि इस योजना से चार गांवों की दो हजार की आबादी को लाभ मिलेगा.
जानकारी के अनुसार भटियात के विधायक विक्रम जरयाल के शनिवार को रायपुर पंचायत पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. विधायक विक्रम जरियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को हरसंभव सहायता मुहैया करवा रही है.
वहीं, किसानों के खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था करने की दिशा में भी काम कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर में पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल की व्यवस्था करने की दिशा में भी कार्य कर रही है. योजना के तहत जिला चंबा में ही लाखों लोगों को निशुल्क पानी का कुनेक्शन लगाए जा रहे है.
विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीच क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है. इस दौरान विधायक ने पंचायत में जनता की समस्याओं को भी सुना और इनका मौके पर निपटारा किया.
बता दें कि शुक्रवार को विधायक विक्रम जरयाल ने कुडणू पंचायत में उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन किया. इस योजना पर 39 लाख के करीब राशि खर्च की गई है. इस योजना से पंचायत की 15.34 हेक्टेयर जमीन को लाभ मिलेगा. साथ ही विधायक ने हलके के चुवाड़ी कस्बे में मल निकासी योजना के तहत जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय और शिकायत कक्ष का भी शुभारंभ किया था. इस निर्माण पर भी विभाग की ओर से लाखों की राशि खर्च की गई है. इस मौके पर एसडीएम भटियात बचन सिंह, समेत जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.
पढ़ें: कैबिनेट में ही होगा छात्रों के भविष्य का फैसला, परीक्षाएं होंगी या होंगे प्रमोट