चंबा: उप तहसील होली में विधायक जिया लाल कपूर ने 10 लाख से निर्मित होने वाली सार्वजनिक पार्किंग स्थल की विधिवत रूप से आधारशिला रखी. इस पार्किंग स्थल के निर्माण से 10 वाहनों को खड़ा करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पार्किंग स्थल के ऊपर दुकानों का भी निर्माण किया जाएगा.
इससे पहले विधायक जिया लाल के होली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान शिलान्यास स्थल पर विधायक ने पूजा-अर्चना करने के बाद विधिवत रूप से निर्माण का नींव पत्थर रखा. इस मौके पर विधायक ने कहा कि डल्ली से सांह के लिए बनने वाले सड़क मार्ग पर चरण 2 के तहत तीन करोड़ 52 लाख की धनराशि इस सड़क के निर्माण पर खर्च की जा रही है. होली से कवांरसी मार्ग पर 6 करोड़ की धनराशि और कीनाला से कुठेड़ के लिए दो करोड़ 14 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है.
विधायक जिया लाल ने बताया कि संपर्क मार्ग भटाड़ा पर एक करोड़ 75 लाख और खड़ामुख से नयाग्रां 40 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन कार्य पर 24 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजगुडा से बड़ा भंगाल 21 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य पर 42 करोड़ खर्च किए रहे हैं. इस मार्ग पर दो पुलों का भी निर्माण कार्य किया जाएगा. इस कार्य को लगभग 2 वर्षों के अंतराल में ही पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
विधायक ने बताया कि तियारी रोड पर 2 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है, जिसे जून 2021 में पूरा करने का लक्ष्य है, तियारी ब्रिज का हाइड्रोलिक डाटा भी तैयार कर लिया गया है. कुलेठ घार पर छह करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है.
विधायक कपूर ने होली में 25 लाख रुपये से निर्मित होने वाले मॉडर्न जिम का जिक्र करते हुए बताया कि जिम का भवन बनने तक पर्वतारोहण संस्थान केंद्र होली के भवन में आधुनिक जिम की तमाम सहूलियत जल्दी उपलब्ध करवाई जाएगी. होली में निर्माणाधीन उप कोषागार भवन और पुलिस आवासीय भवन बनकर तैयार है जल्द ही इनका भी लोकार्पण किया जाएगा.