चंबा: जिला चंबा में दीपावली के मौके पर खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग ने मुहिम चलाकर दूध-पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए मिठाई की दुकानों से सैंपल भरे थे, जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट लैब गया था.
अब इन सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में दूध और पनीर के दो व्यापारियों के लिए गए सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरे हैं. रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने उक्त दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. विभाग ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दुकानदारों से जवाब मिलने के बाद विभाग आगामी कार्रवाई करेगा.
अस्सिटेंट कमिशनर महेश कश्यप ने बताया कि दीपावली के मौके पर बीस से अधिक सैंपल लिए गए थे. दो व्यापारियों के सैंपल फेल निकले हैं. अब आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा विभाग समय-समय पर इस तरह दुकानदारों के यहां जाकर सैंपल लेता है, जो मानक की कसौटी पर खरे नहीं उतरते उनपर कार्रवाई की जाती है.