ETV Bharat / state

भटियात की कुड्डी पंचायत में मिलन समारोह का हुआ आयोजन, विधायक ने दी सौगातें - bhatiyat news

जिला में भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरयाल मिलन समारोह के बहाने अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं. रविवार ग्राम पंचायत कुड्डी में पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

Milan ceremony organized in Bhattiyat of  Kuddi Panchayat in chamaba
फोटो.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 8:08 PM IST

चंबा: विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे पंचायती राज चुनावों के संपन्न होने के बाद विधायक फील्ड में जुट गए हैं. इस कड़ी में विधायक पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को रिझाने के प्रयास में हैं. ऐसे में भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरयाल मिलन समारोह के बहाने अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं.

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का मिलन समारोह

रविवार ग्राम पंचायत कुड्डी में पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक विक्रम जरयाल विशेष तौर पर शामिल हुए. इस दौरान पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत प्रधान और उपप्रधान ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा. विधायक जरयाल ने दोनों पंचायत प्रतिनिधियों का हार पहनाकर स्वागत किया.

नवनिर्वाचित सदस्यों से विधायक की अपील

इस मौके पर विधायक विक्रम जरयाल ने अपने संबोधन में पंचायत प्रतिनिधियों को निर्वाचित होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जिस उद्देश्य से जिताया है, उस पर वह पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें. विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्धारा ग्रामीण विकास पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है. लिहाजा पंचायत प्रतिनिधियों का भी यह जिम्मेदारी बनती है कि सरकार से जुड़ी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने गांव व पंचायत में विकास के आयाम स्थापित करें.

इस रोड के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा

इस मौके पर विधायक ने राजकीय उच्च पाठशाला मठोलू के अतिरिक्त भवन के लिए पांच लाख और सलोगा-सियां रोड के लिए 10 लाख रुपयों की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की. इससे पूर्व विधायक के कुड्डी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः बजट 2021-22 : शिमला के व्यापारियों को सरकार से बजट में राहत की उम्मीद

चंबा: विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे पंचायती राज चुनावों के संपन्न होने के बाद विधायक फील्ड में जुट गए हैं. इस कड़ी में विधायक पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को रिझाने के प्रयास में हैं. ऐसे में भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरयाल मिलन समारोह के बहाने अपनी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं.

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का मिलन समारोह

रविवार ग्राम पंचायत कुड्डी में पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक विक्रम जरयाल विशेष तौर पर शामिल हुए. इस दौरान पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत प्रधान और उपप्रधान ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा. विधायक जरयाल ने दोनों पंचायत प्रतिनिधियों का हार पहनाकर स्वागत किया.

नवनिर्वाचित सदस्यों से विधायक की अपील

इस मौके पर विधायक विक्रम जरयाल ने अपने संबोधन में पंचायत प्रतिनिधियों को निर्वाचित होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जिस उद्देश्य से जिताया है, उस पर वह पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें. विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्धारा ग्रामीण विकास पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है. लिहाजा पंचायत प्रतिनिधियों का भी यह जिम्मेदारी बनती है कि सरकार से जुड़ी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने गांव व पंचायत में विकास के आयाम स्थापित करें.

इस रोड के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा

इस मौके पर विधायक ने राजकीय उच्च पाठशाला मठोलू के अतिरिक्त भवन के लिए पांच लाख और सलोगा-सियां रोड के लिए 10 लाख रुपयों की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की. इससे पूर्व विधायक के कुड्डी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंः बजट 2021-22 : शिमला के व्यापारियों को सरकार से बजट में राहत की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.