ETV Bharat / state

चंबा मेडिकल कॉलेज में रेडियो ग्राफर के पद खाली, अस्पताल प्रबंधन ने सरकार को लिखा पत्र

चंबा के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेडियोग्राफर के पद खाली होने के कारण अस्पताल प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 5 लाख से ज्यादा आबादी का भार एक पर रहेगा. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पुरुषोत्तम पुरी के मुताबिक दिन-रात काम नहीं किया जा सकता.

Medical College
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:57 PM IST

चंबा: पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इन दिनों स्टाफ की कमी के चलते प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. रेडियोग्राफर के 2 पद भरे गए हैं,लेकिन एक रेडियोग्राफर को अभी प्रशिक्षण नहीं मिला है. फिलहाल एक रेडियोग्राफर पांच लाख से ज्यादा आबादी पर है. इसी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सरकार से मेडिकल कॉलेज में चल रहे पदों की कमी को दूर करने के लिए पत्र लिखा.

वीडियो

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ .पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांचों में स्टाफ की कमी के कारण परेशानियां हो रही हैं. इसको लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. वहीं, डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हुई है. बता दें कि मंडी, पालमपुर और प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे है जहां रेडियोग्राफर के सभी पद भरे हुए हैं, लेकिन चंबा मेडिकल कॉलेज में रेडियोग्राफर के पद खाली चल रहे हैं.

अस्पताल में दूरदराज के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं. डॉ पुरुषोत्तम पुरी ने बताया रेडियोग्राफर के 2 पद भरे हैं, जिनमें से एक डॉक्टर को प्रशिक्षण लेना है. बड़ी आबादी होने के कारण एक पर काम का ज्यादा भार रहेगा. सरकार को स्टाफ की पूर्ति के लिए पत्र लिखा गया है.

पढ़ें: राठौर का सरकार से सवाल, कोरोना फैलाने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ?

चंबा: पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इन दिनों स्टाफ की कमी के चलते प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. रेडियोग्राफर के 2 पद भरे गए हैं,लेकिन एक रेडियोग्राफर को अभी प्रशिक्षण नहीं मिला है. फिलहाल एक रेडियोग्राफर पांच लाख से ज्यादा आबादी पर है. इसी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सरकार से मेडिकल कॉलेज में चल रहे पदों की कमी को दूर करने के लिए पत्र लिखा.

वीडियो

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ .पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांचों में स्टाफ की कमी के कारण परेशानियां हो रही हैं. इसको लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. वहीं, डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हुई है. बता दें कि मंडी, पालमपुर और प्रदेश के कई क्षेत्र ऐसे है जहां रेडियोग्राफर के सभी पद भरे हुए हैं, लेकिन चंबा मेडिकल कॉलेज में रेडियोग्राफर के पद खाली चल रहे हैं.

अस्पताल में दूरदराज के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं. डॉ पुरुषोत्तम पुरी ने बताया रेडियोग्राफर के 2 पद भरे हैं, जिनमें से एक डॉक्टर को प्रशिक्षण लेना है. बड़ी आबादी होने के कारण एक पर काम का ज्यादा भार रहेगा. सरकार को स्टाफ की पूर्ति के लिए पत्र लिखा गया है.

पढ़ें: राठौर का सरकार से सवाल, कोरोना फैलाने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.