ETV Bharat / state

Chamba murder Case: जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल को सलूणी जाने से रोका गया, धरने पर बैठे भाजपाई, जय श्री राम के लगाए नारे - मनोहर हत्याकांड

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर अन्य बीजेपी नेताओं के साथ सलूणी के लिए निकले थे. बीजेपी नेता मनोहर के परिवार से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया. इसके बाद क्या हुआ, पढ़ें...

jairam thakur rajeev bindal stopped from entering in salooni chamba
jairam thakur rajeev bindal stopped from entering in salooni chamba
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 2:06 PM IST

पुलिस ने बीजेपी नेताओं को सलूणी जाने से रोका

चंबा : मनोहर मर्डर केस के बाद चंबा जिले में प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई है. खासकर सलूणी उपमंडल में पुलिस का जबरदस्त पहरा है और 4 लोगों को एक साथ खड़े होने की इजाजत नहीं है. इस बीच मनोहर के परिवार से मिलने जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने चमेरा बांध के पास रोक लिया है.

  • आज चम्बा जिला में एक युवा के जघन्य हत्याकांड के बाद मनोहर भाई के परिवारजनों को मिलने जाते समय भारी भीड़ के मध्य वार्ता करते हुए।
    आप सभी से विनम्र अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। हम और आप सभी मनोहर भाई के लिए खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। #justiceformanohar pic.twitter.com/vwEnuQuePk

    — Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल पूर्व सीएम और मौजूदा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल आज मनोहर के परिवार से मिलने जाने वाले थे. जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल के साथ चुराह से विधायक हंसराज समेत कई बीजेपी नेता गाड़ियों में सवार होकर पहुंच रहे थे, जिन्हें पुलिस ने चमेरा बांध के पास रोक लिया और आगे जाने की इजाजत नहीं दी. प्रशासन के मुताबिक धारा 144 लागू है ऐसे में किसी को भी आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल को चमेरा बांध के पास रोका गया
जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल को चमेरा बांध के पास रोका गया

प्रशासन की ओर से इजाजत ना मिलने पर बीजेपी नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपाई सड़क पर ही बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ जय श्री राम के जयकारे भी लगाए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ विधायक हंसराज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया समेत कई अन्य बीजेपी नेता लाव लश्कर के साथ चंबा पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन ने सभी को सलूणी जाने से पहले ही चमेरा बांध के पास रोक लिया.

पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे बीजेपी नेता
पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे बीजेपी नेता

गौरतलब है मनोहर हत्याकांड के बाद गुस्साई भीड़ ने गुरुवार को आरोपियों को दो घरों में आग लगा दी. जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालात को देखते हुए चंबा प्रशासन ने गुरुवार शाम को ही धारा 144 लगा दी थी. साथ ही सलूणी उपमंडल के सभी स्कूल एक हफ्ते तक बंद रहेंगे. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और सख्ती से धारा 144 को लागू करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Manohar Murder Case: बेजुबान खच्चरों ने निभाई मालिक से वफादारी, मनोहर के शव का दिया सुराग, दो दिन तक भूखी प्यासी एक ही जगह खड़ी रही

ये भी पढ़ें: Manohar Murder: प्यार करने की सजा ! हत्या के बाद लाश के किए टुकड़े, गुस्साई भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर

ये भी पढ़ें: Chamba Manohar Murder: जयराम ठाकुर ने मनोहर हत्याकांड में की NIA जांच की मांग, आतंकियों से संपर्क के लगाए आरोप

पुलिस ने बीजेपी नेताओं को सलूणी जाने से रोका

चंबा : मनोहर मर्डर केस के बाद चंबा जिले में प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई है. खासकर सलूणी उपमंडल में पुलिस का जबरदस्त पहरा है और 4 लोगों को एक साथ खड़े होने की इजाजत नहीं है. इस बीच मनोहर के परिवार से मिलने जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने चमेरा बांध के पास रोक लिया है.

  • आज चम्बा जिला में एक युवा के जघन्य हत्याकांड के बाद मनोहर भाई के परिवारजनों को मिलने जाते समय भारी भीड़ के मध्य वार्ता करते हुए।
    आप सभी से विनम्र अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। हम और आप सभी मनोहर भाई के लिए खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। #justiceformanohar pic.twitter.com/vwEnuQuePk

    — Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल पूर्व सीएम और मौजूदा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल आज मनोहर के परिवार से मिलने जाने वाले थे. जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल के साथ चुराह से विधायक हंसराज समेत कई बीजेपी नेता गाड़ियों में सवार होकर पहुंच रहे थे, जिन्हें पुलिस ने चमेरा बांध के पास रोक लिया और आगे जाने की इजाजत नहीं दी. प्रशासन के मुताबिक धारा 144 लागू है ऐसे में किसी को भी आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.

जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल को चमेरा बांध के पास रोका गया
जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल को चमेरा बांध के पास रोका गया

प्रशासन की ओर से इजाजत ना मिलने पर बीजेपी नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपाई सड़क पर ही बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ जय श्री राम के जयकारे भी लगाए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ विधायक हंसराज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया समेत कई अन्य बीजेपी नेता लाव लश्कर के साथ चंबा पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन ने सभी को सलूणी जाने से पहले ही चमेरा बांध के पास रोक लिया.

पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे बीजेपी नेता
पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे बीजेपी नेता

गौरतलब है मनोहर हत्याकांड के बाद गुस्साई भीड़ ने गुरुवार को आरोपियों को दो घरों में आग लगा दी. जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालात को देखते हुए चंबा प्रशासन ने गुरुवार शाम को ही धारा 144 लगा दी थी. साथ ही सलूणी उपमंडल के सभी स्कूल एक हफ्ते तक बंद रहेंगे. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और सख्ती से धारा 144 को लागू करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Manohar Murder Case: बेजुबान खच्चरों ने निभाई मालिक से वफादारी, मनोहर के शव का दिया सुराग, दो दिन तक भूखी प्यासी एक ही जगह खड़ी रही

ये भी पढ़ें: Manohar Murder: प्यार करने की सजा ! हत्या के बाद लाश के किए टुकड़े, गुस्साई भीड़ ने फूंका आरोपियों का घर

ये भी पढ़ें: Chamba Manohar Murder: जयराम ठाकुर ने मनोहर हत्याकांड में की NIA जांच की मांग, आतंकियों से संपर्क के लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.