चंबा : मनोहर मर्डर केस के बाद चंबा जिले में प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई है. खासकर सलूणी उपमंडल में पुलिस का जबरदस्त पहरा है और 4 लोगों को एक साथ खड़े होने की इजाजत नहीं है. इस बीच मनोहर के परिवार से मिलने जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने चमेरा बांध के पास रोक लिया है.
-
आज चम्बा जिला में एक युवा के जघन्य हत्याकांड के बाद मनोहर भाई के परिवारजनों को मिलने जाते समय भारी भीड़ के मध्य वार्ता करते हुए।
— Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी से विनम्र अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। हम और आप सभी मनोहर भाई के लिए खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। #justiceformanohar pic.twitter.com/vwEnuQuePk
">आज चम्बा जिला में एक युवा के जघन्य हत्याकांड के बाद मनोहर भाई के परिवारजनों को मिलने जाते समय भारी भीड़ के मध्य वार्ता करते हुए।
— Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023
आप सभी से विनम्र अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। हम और आप सभी मनोहर भाई के लिए खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। #justiceformanohar pic.twitter.com/vwEnuQuePkआज चम्बा जिला में एक युवा के जघन्य हत्याकांड के बाद मनोहर भाई के परिवारजनों को मिलने जाते समय भारी भीड़ के मध्य वार्ता करते हुए।
— Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023
आप सभी से विनम्र अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। हम और आप सभी मनोहर भाई के लिए खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। #justiceformanohar pic.twitter.com/vwEnuQuePk
दरअसल पूर्व सीएम और मौजूदा नेता विपक्ष जयराम ठाकुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल आज मनोहर के परिवार से मिलने जाने वाले थे. जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल के साथ चुराह से विधायक हंसराज समेत कई बीजेपी नेता गाड़ियों में सवार होकर पहुंच रहे थे, जिन्हें पुलिस ने चमेरा बांध के पास रोक लिया और आगे जाने की इजाजत नहीं दी. प्रशासन के मुताबिक धारा 144 लागू है ऐसे में किसी को भी आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
प्रशासन की ओर से इजाजत ना मिलने पर बीजेपी नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपाई सड़क पर ही बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ जय श्री राम के जयकारे भी लगाए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ विधायक हंसराज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया समेत कई अन्य बीजेपी नेता लाव लश्कर के साथ चंबा पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन ने सभी को सलूणी जाने से पहले ही चमेरा बांध के पास रोक लिया.
गौरतलब है मनोहर हत्याकांड के बाद गुस्साई भीड़ ने गुरुवार को आरोपियों को दो घरों में आग लगा दी. जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालात को देखते हुए चंबा प्रशासन ने गुरुवार शाम को ही धारा 144 लगा दी थी. साथ ही सलूणी उपमंडल के सभी स्कूल एक हफ्ते तक बंद रहेंगे. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और सख्ती से धारा 144 को लागू करवाया जा रहा है.