ETV Bharat / state

Manimahesh Yatra 2023: चौरासी मंदिर परिसर पहुंचे संचूई के शिव चेले, यात्रा पर जाने की दे रहे अनुमति - Manimahesh Yatra news

चंबा जिले के भरमौर में मणिमहेश यात्रा जारी है. यात्रा के दौरान पवित्र डल तोड़ने की परंपरा 21 सितंबर को दोपहर बाद निभाई जाएगी. वहीं, डल तोड़ने की परंपरा को निभाने के लिए संचूई के शिव चेले मंगलवार को निकल पडे़ हैं. बताया जा रहा है कि शिव चेलो ने चौरासी परिसर पहुंचकर शिवलिंग पर माथा टेका और यात्रियों को शाही स्नान में जाने की अनुमति प्रदान कर रहे है. बता दें, बारिश के कारण मंगलवार सुबह कुछ घंटों के लिए यात्रा रोकनी पड़ी थी. पढ़ें पूरी खबर.. (Manimahesh Yatra 2023)

Manimahesh Yatra news
चौरासी मंदिर परिसर पहुंचे संचूई के शिव चेले
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 8:50 PM IST

मणिमहेश यात्रा में पंजीकृत यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 70 हजार के पार

भरमौर: मणिमहेश यात्रा में शाही स्नान से पहले डल तोड़ने की परंपरा को निभाने के लिए संचूई के शिव चेले मंगलवार को निकल पडे़. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर भगवान भोले नाथ के उदघोष लगाते हुए चेले चौरासी परिसर पहुंचे और यहां स्थित शिवलिंग पर माथा टेका. इस दौरान शिव चेलों ने चौरासी परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के चबूतरे पर डेरा जमा लिया है और यहां पर यात्रियों को शाही स्नान में जाने की अनुमति प्रदान कर रहे है. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी शिव चेले चौरासी में यात्रियों को मणिमहेश यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान करेंगे. जिसके बाद गुरुवार सुबह वह चौरासी परिसर में पारंपरिक रस्मों को निभाने के बाद हड़सर होते हुए अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो जाएंगे.

दरअसल, विभिन्न पड़ावों से होते हुए वह 22 सितंबर को डल झील पर पहुंच कर एक बजे से पहले डल तोड़ने की सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वाहन करेंगे. बता दें कि मणिमहेश यात्रा में खासकर पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और डोडा समेत अन्य हिस्सों से आने वाले यात्री संचूई के शिव चेलों से अनुमति के बाद ही डल झील की ओर रूख करते हैं. फिलहाल शिव चेलों के चौरासी परिसर में डेरा जमाते हुए यात्रा पर जाने की अनुमति लेने के लिए यात्रियों की यहां पर भीड़ उमड़ आई है. वहीं, मंदिर में भी दर्शनों के लिए यात्रियों की कतारें लगी हुई है.

shiv devotees reached Chaurasi temple
चौरासी मंदिर परिसर पहुंचे संचूई के शिव चेले

बता दें कि मणिमहेश यात्रा में डल तोड़ने की रस्म निभाने के बाद ही राधा अष्टमी पर्व का शाही स्नान डल झील में आरंभ होता है. अहम बात यह है कि डल तोड़ने की इस परंपरा को देखने के लिए हजारों की तादाद में एक साथ श्रृद्धालुओं की भीड़ झील पर उमड़ती है.

मणिमहेश यात्रा में पंजीकृत यात्रियों का आंकड़ा 70 हजार के पार: उतर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले शिवभक्तों का आंकड़ा सोमवार शाम तक 70 हजार को पार कर गया है. मणिमहेश मंदिरन्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि सोमवार शाम तक मणिमहेश यात्रा के लिए कुल पंजीकृत श्रद्वालुओं का आंकड़ा 70860 तक पहुंच गया है. जबकि पंजीकरण शुल्क के रूप में 1417200 रूपयों का राजस्व मणिमहेश मंदिर न्यास को प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम तक के आंकड़े के तहत 9089 यात्री मणिमहेश यात्रा पर है.

मणिमहेश यात्रा में राधाअष्टमी पर्व पर 22 सितंबर को शुरू होगा पवित्र स्नान: भरमौर क्षेत्र के पंडित सुमन शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर को दोपहर बाद 01 बजकर 36 मिनट पर अष्टमी आरंभ हो रही है और इसी समयावधि से राधाअष्टमी का स्नान आरंभ होगा. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक यह स्नान चलेगा. उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा का बड़ा महत्व है और इसमें स्नान करने से पापों का नाश होता है. मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने कहा कि यात्रा में राधाअष्टमी पर्व पर डल झील में होने वाले शाही स्नान के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.

पंडित सुमन शर्मा ने कहा कि मणिमहेश यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मौसम पर अपनी नजर बनाएं हुए है. यदि कोई भी मौसम से संबंधित सूचना होगी, तो उसे यात्रियों तक संबंधित एडवाईजरी के द्वारा समय-समय पर पहुंचा दिया जाएगा. वहीं उन्होंने श्रद्वालुओं से अपील की है कि बारिश की स्थिति में रात के समय यात्रा ना करें.

बारिश के कारण कुछ घंटों के लिए रोकनी पड़ी यात्रा: क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह कुछ घंटों के लिए न्यास एवं प्रशासन को मणिमहेश यात्रा रोकनी पड़ी. इसके चलते यात्रियों को हड़सर में रोक लिया गया. आज सुबह 11 बजे मौसम की ओर से मिली राहत के बाद यात्रा को फिर से आरंभ कर दिया गया. एडीसी भरमौर नवीन तंवर ने कहा कि मंगलवार सुबह कुछ समय के लिए यात्रा को रोका गया था. जिसके बाद सुचारू रूप से यात्रा चल रही है. उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि मौसम के हालात देखकर ही हड़सर से आगे यात्रा पर निकले.

ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2023: बारिश ने रोकी मणिमहेश यात्रा, प्रशासन ने अस्थाई तौर पर लगाई रोक

मणिमहेश यात्रा में पंजीकृत यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 70 हजार के पार

भरमौर: मणिमहेश यात्रा में शाही स्नान से पहले डल तोड़ने की परंपरा को निभाने के लिए संचूई के शिव चेले मंगलवार को निकल पडे़. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर भगवान भोले नाथ के उदघोष लगाते हुए चेले चौरासी परिसर पहुंचे और यहां स्थित शिवलिंग पर माथा टेका. इस दौरान शिव चेलों ने चौरासी परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के चबूतरे पर डेरा जमा लिया है और यहां पर यात्रियों को शाही स्नान में जाने की अनुमति प्रदान कर रहे है. बताया जा रहा है कि बुधवार को भी शिव चेले चौरासी में यात्रियों को मणिमहेश यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान करेंगे. जिसके बाद गुरुवार सुबह वह चौरासी परिसर में पारंपरिक रस्मों को निभाने के बाद हड़सर होते हुए अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो जाएंगे.

दरअसल, विभिन्न पड़ावों से होते हुए वह 22 सितंबर को डल झील पर पहुंच कर एक बजे से पहले डल तोड़ने की सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वाहन करेंगे. बता दें कि मणिमहेश यात्रा में खासकर पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और डोडा समेत अन्य हिस्सों से आने वाले यात्री संचूई के शिव चेलों से अनुमति के बाद ही डल झील की ओर रूख करते हैं. फिलहाल शिव चेलों के चौरासी परिसर में डेरा जमाते हुए यात्रा पर जाने की अनुमति लेने के लिए यात्रियों की यहां पर भीड़ उमड़ आई है. वहीं, मंदिर में भी दर्शनों के लिए यात्रियों की कतारें लगी हुई है.

shiv devotees reached Chaurasi temple
चौरासी मंदिर परिसर पहुंचे संचूई के शिव चेले

बता दें कि मणिमहेश यात्रा में डल तोड़ने की रस्म निभाने के बाद ही राधा अष्टमी पर्व का शाही स्नान डल झील में आरंभ होता है. अहम बात यह है कि डल तोड़ने की इस परंपरा को देखने के लिए हजारों की तादाद में एक साथ श्रृद्धालुओं की भीड़ झील पर उमड़ती है.

मणिमहेश यात्रा में पंजीकृत यात्रियों का आंकड़ा 70 हजार के पार: उतर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले शिवभक्तों का आंकड़ा सोमवार शाम तक 70 हजार को पार कर गया है. मणिमहेश मंदिरन्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि सोमवार शाम तक मणिमहेश यात्रा के लिए कुल पंजीकृत श्रद्वालुओं का आंकड़ा 70860 तक पहुंच गया है. जबकि पंजीकरण शुल्क के रूप में 1417200 रूपयों का राजस्व मणिमहेश मंदिर न्यास को प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम तक के आंकड़े के तहत 9089 यात्री मणिमहेश यात्रा पर है.

मणिमहेश यात्रा में राधाअष्टमी पर्व पर 22 सितंबर को शुरू होगा पवित्र स्नान: भरमौर क्षेत्र के पंडित सुमन शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर को दोपहर बाद 01 बजकर 36 मिनट पर अष्टमी आरंभ हो रही है और इसी समयावधि से राधाअष्टमी का स्नान आरंभ होगा. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक यह स्नान चलेगा. उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा का बड़ा महत्व है और इसमें स्नान करने से पापों का नाश होता है. मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने कहा कि यात्रा में राधाअष्टमी पर्व पर डल झील में होने वाले शाही स्नान के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.

पंडित सुमन शर्मा ने कहा कि मणिमहेश यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मौसम पर अपनी नजर बनाएं हुए है. यदि कोई भी मौसम से संबंधित सूचना होगी, तो उसे यात्रियों तक संबंधित एडवाईजरी के द्वारा समय-समय पर पहुंचा दिया जाएगा. वहीं उन्होंने श्रद्वालुओं से अपील की है कि बारिश की स्थिति में रात के समय यात्रा ना करें.

बारिश के कारण कुछ घंटों के लिए रोकनी पड़ी यात्रा: क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह कुछ घंटों के लिए न्यास एवं प्रशासन को मणिमहेश यात्रा रोकनी पड़ी. इसके चलते यात्रियों को हड़सर में रोक लिया गया. आज सुबह 11 बजे मौसम की ओर से मिली राहत के बाद यात्रा को फिर से आरंभ कर दिया गया. एडीसी भरमौर नवीन तंवर ने कहा कि मंगलवार सुबह कुछ समय के लिए यात्रा को रोका गया था. जिसके बाद सुचारू रूप से यात्रा चल रही है. उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि मौसम के हालात देखकर ही हड़सर से आगे यात्रा पर निकले.

ये भी पढ़ें: Manimahesh Yatra 2023: बारिश ने रोकी मणिमहेश यात्रा, प्रशासन ने अस्थाई तौर पर लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.