चंबा: पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक व्यक्ति से तेंदुए की दो खालें बरामद की गई हैं. गश्त के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली. आरोपी के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट 51 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम सोमवार शाम को जंद्रोग गांव की ओर गश्त पर निकली हुई थी. इस दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे पेड़ के साथ एक व्यक्ति को खड़े देखा. व्यक्ति ने हाथों में बैग ले रखा था.
पुलिस को देखकर व्यक्ति घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस जवानों ने कुछ ही दूरी पर व्यक्ति को दबोच लिया. बैग की तलाशी के दौरान पुलिस ने पांच फुट दो इंच और छह फुट छह इंच तेंदुए की दो खालें बरामद कीं. आरोपी की पहचान अर्जुन कुमार निवासी आन के रूप में हुई है. एसपी चंबा मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.