चंबा: जिला चंबा के सलूणी मार्ग पर तेंदुए का बच्चा बेफिक्र होकर घूमता नजर आया. तेंदुए के इस तरह से सड़क पर घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिला की सड़कों पर कुछ दिनों से तेंदुआ घुमता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन दिन दिहाड़े इस तरह से जंगली जानवर के घूमने से लोगों को खतरा हो सकता है.
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने के कारण जंगली जानवर नीचले क्षेत्रों की ओर आने लगते हैं. कई बार तो जंगली जानवर गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने लग जाते हैं.
वहीं, डीएफओ निशांत ने कहा कि तेंदुए की ये प्रजाति लुप्त होती जा रही है. जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए सरकार समय-समय पर अभियान चलाती रहती है.