ETV Bharat / state

होम क्वारंटाइन में लापरवाही बरतने पर होगी कानूनी कार्रवाई- विस उपाध्यक्ष हंसराज - Assembly Deputy Speaker Hansraj

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि होम क्वरंटाइन में प्रोटोकॉल का पूरे तरीके से पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. बाहर से जिला में प्रवेश करने वाले लोगों को ना केवल अपनी बल्कि अपने परिवार और समाज की सुरक्षा को भी पूरी तरह से सुनिश्चित बनाना होगा.

negligence in home quarantine
होम क्वारंटाइन पर हंसराज
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:06 PM IST

चंबा : विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज बचत भवन में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर चंबा जिला में अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विशेष तौर से होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की निरंतर और प्रभावी निगरानी करने में पंचायत प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और आशा वर्कर की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि होम क्वरंटाइन में प्रोटोकॉल का पूरे तरीके से पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. बाहर से जिला में प्रवेश करने वाले लोगों को ना केवल अपनी बल्कि अपने परिवार और समाज की सुरक्षा को भी पूरी तरह से सुनिश्चित बनाना होगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन और कोविड- 19 की लड़ाई के साथ जुड़े विभागों के कार्यों और गतिविधियों पर पूरा संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब बाहरी राज्यों में रह रहे चंबा जिला के लोग वापस आ चुके हैं. ऐसे में उन्हें आवश्यक क्वारंटाइन सुविधा में रखना और उनकी निरंतर निगरानी सुनिश्चित करना और प्रभावी बनाना होगा.

उन्होंने बताया कि ना केवल केंद्र सरकार बल्कि स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के सभी जिलों में कोविड- 19 को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हम सब के सहयोग और प्रयासों से कोविड-19 की इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे, लेकिन इसमें समाज का भी सौ फीसदी योगदान मिलना उतना ही जरूरी है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चंबा जिला के विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों में करीब 1900 बिस्तरों की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा असिंपटोमेटिक पॉजिटिव के इलाज के लिए जिला आयुर्वेद अस्पताल में 20 जबकि ट्राइबल भवन में 70 बिस्तरों की सुविधा भी उपलब्ध है. चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बी ब्लॉक में भी आइसोलेशन वार्ड में 20 बिस्तरों की व्यवस्था मौजूद है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में निरंतर काम कर रहे हैं, लेकिन चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों को अनावश्यक तौर पर रेफर ना करके यथासंभव उनके इलाज को भी यहां सुनिश्चित बनाने की दिशा में कार्य किया जाए.

इस मौके पर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने विधानसभा उपाध्यक्ष को बताया कि जिला प्रशासन ने कुछ नए मैकेनिज्म तैयार किए हैं, ताकि होम क्वारंटाइन में रहने वालों की निरंतर व सटीक निगरानी की जा सके. इसे लेकर पूरे जिला में पंचायत क्वारंटाइन सेंटर भी तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी क्षेत्रों से 10 बसों के माध्यम से जिला में आए 241 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन हर हाल में पूरा करना ही होगा. डीसी चंबा ने बताया कि यह सभी एहतियातें इसलिए बरती जा रही हैं, ताकि आने वाले समय में जल्द चंबा जिला को पूरी तरह से कोरोना मुक्त किया जा सके.

चंबा : विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज बचत भवन में आयोजित बैठक में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर चंबा जिला में अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विशेष तौर से होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की निरंतर और प्रभावी निगरानी करने में पंचायत प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और आशा वर्कर की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि होम क्वरंटाइन में प्रोटोकॉल का पूरे तरीके से पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. बाहर से जिला में प्रवेश करने वाले लोगों को ना केवल अपनी बल्कि अपने परिवार और समाज की सुरक्षा को भी पूरी तरह से सुनिश्चित बनाना होगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन और कोविड- 19 की लड़ाई के साथ जुड़े विभागों के कार्यों और गतिविधियों पर पूरा संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब बाहरी राज्यों में रह रहे चंबा जिला के लोग वापस आ चुके हैं. ऐसे में उन्हें आवश्यक क्वारंटाइन सुविधा में रखना और उनकी निरंतर निगरानी सुनिश्चित करना और प्रभावी बनाना होगा.

उन्होंने बताया कि ना केवल केंद्र सरकार बल्कि स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के सभी जिलों में कोविड- 19 को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हम सब के सहयोग और प्रयासों से कोविड-19 की इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे, लेकिन इसमें समाज का भी सौ फीसदी योगदान मिलना उतना ही जरूरी है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चंबा जिला के विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों में करीब 1900 बिस्तरों की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा असिंपटोमेटिक पॉजिटिव के इलाज के लिए जिला आयुर्वेद अस्पताल में 20 जबकि ट्राइबल भवन में 70 बिस्तरों की सुविधा भी उपलब्ध है. चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बी ब्लॉक में भी आइसोलेशन वार्ड में 20 बिस्तरों की व्यवस्था मौजूद है.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में निरंतर काम कर रहे हैं, लेकिन चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों को अनावश्यक तौर पर रेफर ना करके यथासंभव उनके इलाज को भी यहां सुनिश्चित बनाने की दिशा में कार्य किया जाए.

इस मौके पर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने विधानसभा उपाध्यक्ष को बताया कि जिला प्रशासन ने कुछ नए मैकेनिज्म तैयार किए हैं, ताकि होम क्वारंटाइन में रहने वालों की निरंतर व सटीक निगरानी की जा सके. इसे लेकर पूरे जिला में पंचायत क्वारंटाइन सेंटर भी तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी क्षेत्रों से 10 बसों के माध्यम से जिला में आए 241 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन हर हाल में पूरा करना ही होगा. डीसी चंबा ने बताया कि यह सभी एहतियातें इसलिए बरती जा रही हैं, ताकि आने वाले समय में जल्द चंबा जिला को पूरी तरह से कोरोना मुक्त किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.